सार
गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day) की रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि 17 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर सार्वजनिक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।
बिजनेस एंड ऑटो डेस्क। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि 17 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन (Rajpath-Rafi Marg, Rajpath-Janpath, Rajpath-Man Singh Road and Rajpath-C-Hexagon) पर सार्वजनिक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। इसमें यह भी कहा गया है कि विजय चौक इंडिया गेट मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा।
एएनआई की रिपोर्ट मे कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने कहा है कि पिछले साल की तरह इस साल परेड का मार्ग छोटा होगा। समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि परेड का रूट कोविड महामारी का प्रसार रोकने की वजह से पिछले साल यानि 2021 की तरह छोटा रखा जाएगा।
Road Date Time
Rajpath-Rafi Marg January 17 - January 21 9 am - 12 pm
Rajpath-Janpath January 17 - January 21 9 am - 12 pm
Rajpath-Man Singh Road January 17 - January 21 9 am - 12 pm
Rajpath-C-Hexagon January 17 - January 21 9 am - 12 pm
Vijay Chowk to India Gate January 17 - January 21 पूरा दिन
रिर्हसल के लिए खोला गया मार्ग
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कथित तौर पर कहा है कि मार्चिंग दल लाल किले के बजाय इंडिया गेट सी-हेक्सागन पर समाप्त होगा। सेंट्रल विस्टा (Central Vista) के तहत पुनर्विकसित किए गए राजपथ को विजय चौक और इंडिया गेट (Vijay Chowk and India Gate) के बीच गणतंत्र दिवस परेड 2022 में भाग लेने वाले दल के रिर्हसल के लिए खोला गया है ।
एक चौथाई विजटर्स को मिलेगी अनुमति
अधिकारी ने कथित तौर पर यह भी कहा कि कोविड -19 महामारी की चल रही तीसरी लहर के कारण देश में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अपने पीक पर होगी, इस वजह से आयोजन की बैठने की व्यवस्था को और कम किया जा सकता है, परेड में 25,000 visitors की अनुमति है। बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड की सामान्य बैठने की क्षमता आमतौर पर एक लाख होती है।
अब से 23 जनवरी से शुरू हो जाएगा गणतंत्र उत्सव
गणतंत्र दिवस भारत में हर साल 26 जनवरी को राष्ट्र के संविधान (Constitution of the nation) के लागू होने के दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी बताया कि सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती को शामिल करने के लिए अब से गणतंत्र दिवस का जश्न हर साल 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू हो जाएगा।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों में कमी लाने के लिए वीकएंड कर्फ्यू (weekend night curfew) जारी है। दिल्ली सरकार (Delhi government) ने 7 जनवरी को शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।
ये भी पढ़ें-
घर पर ही चार्ज करें Electric vehicle, सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन के लिए लायसेंस जरुरी नहीं, देखें डिटेल
Tata Safari डार्क एडिशन देखकर रहे जाएंगे दंग, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो, देखें इसके फीचर्स
8 सीटर कार में 6 Airbags होंगे जरुरी, इस महीने से लागू हो जायेगा नियम, बढ़ जायेगी कारों की कीमतें
भारत में केवल 5 Tesla कारें, अंबानी की है फेवरेट, बॉलीवुड की ये दो हस्ती भी हैं मालिक, देखें सबसे पहला