सार

डेट शीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in में जाकर डेट शीट-2021 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-1 (Term 1) बोर्ड परीक्षा के डेट शीट जारी करेगी। छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर महीने में होगा वहीं, टर्म-2 की परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2022 में किया जाएगा। 

कहां देख सकते हैं छात्र
डेट शीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in में जाकर डेट शीट-2021 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोनाा वायरस के कारण छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों के मद्देनजर, बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 को दो भाग (टर्म 1 और 2) में विभाजित किया है और प्रमुख विषयों के लिए पाठ्यक्रम को कम कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- UPSC 2020 टॉपर विधु शेखर से जानें Do & Donts: Interview में नहीं आ रहे सवालों के जवाब तो ना लगाएं अनुमान

कैसे डाउनलोड करें डेट शीट
डेट शीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले  cbse.gov.in पर विजिट करें।
संबंधित लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2022 पीडीएफ डाउनलोड' और सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2022 पीडीएफ डाउनलोड लिखा है।
सीबीएसई 10वीं या 12वीं डेट शीट की एक पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- UPSC 2020 टॉपर स्पीकः देश की ग्रोथ स्टोरी में रोल प्ले करना चाहते हैं तो बेस्ट प्लेटफॉर्म है सिविल सर्विस

आब्जेक्टिव टाइप होगें प्रश्न
सीबीएई की टर्म 1 की परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप की होगी और परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय होगा। हालांकि सर्दी के मौसम को देखते हुए परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे के बजाय 11.30 बजे से शुरू हो सकती हैं।