DRDO Internship 2026: छात्रों के लिए 6 महीने की इंटर्नशिप, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड
DRDO Internship 2026 के तहत UG और PG छात्रों को 6 महीने की पेड इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है। हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेंगे। जानिए चयन प्रक्रिया और योग्यता समेत जरूरी डिटेल।

DRDO इंटर्नशिप का शानदार मौका
देश की प्रतिष्ठित संस्था DRDO (Defence Research and Development Organisation) छात्रों को इंटर्नशिप का सुनहरा मौका दे रही है। यह अवसर इंजीनियरिंग, साइंस और साइकोलॉजी के UG और PG छात्रों के लिए है। आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर उपलब्ध है।
DRDO इंटर्नशिप 2026: कौन कर सकता है आवेदन?
DRDO की यह इंटर्नशिप पेड है। इसमें अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्र, पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्र, पोस्ट ग्रेजुएट साइंस छात्र, फाइनल ईयर साइकोलॉजी PG छात्र आवेदन कर सकते हैं। यह मौका उन छात्रों के लिए खास है जो रिसर्च और डिफेंस सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।
इंटर्नशिप अवधि कितनी होगी?
इंटर्नशिप या प्रोजेक्ट ट्रेनिंग की अवधि पूरे 6 महीने की होगी। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद छात्रों को DRDO की ओर से कंप्लीशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ध्यान रखें, हर महीने कम से कम 15 दिन की उपस्थिति जरूरी होगी।
स्टाइपेंड कितना मिलेगा?
इस इंटर्नशिप में छात्रों को ₹5000 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। पूरे 6 महीने के लिए कुल ₹30,000 दिए जाएंगे, जो दो किस्तों में मिलेंगे। 3 महीने पूरे होने पर ₹15,000 और फिर 6 महीने पूरे होने पर ₹15,000, यह भुगतान DRDO के नियमों के अनुसार किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
चयन पूरी तरह मेरिट और अकादमिक रिकॉर्ड के आधार पर होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल/डायरेक्टर का रिक्वेस्ट लेटर जरूरी है। 300 शब्दों से कम की बायोडाटा देनी होगी। अगर कोई अवार्ड या प्रोफेशनल मेंबरशिप है तो उसका जिक्र करें। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को ही आगे की प्रक्रिया और जॉइनिंग की जानकारी दी जाएगी।
सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

