सार
पहले ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-17 के प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख 30 जनवरी 2023 निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-17 परीक्षा 5 फरवरी 2023 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-17 का एडमिट कार्ड (AIBE 17 Admit Card)जारी हो गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 17 or XVII) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अंतिम तारीख तक या उससे पहले परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया था, वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com या barcouncilofindia.org पर जाकर अपने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी जरूरी क्रेडेंशियल भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पहले ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-17 के प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख 30 जनवरी 2023 निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा था, डियर कैंडिडेट्स, ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-17 का एडमिट कार्ड 1 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे (अस्थायी रूप से) से डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध होगा। बता दें कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-17 परीक्षा 5 फरवरी 2023 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-17 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जानिए कैसे डाउनलोड करें एआईबीई-17 प्रवेश पत्र
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट barcouncilofindia.org या allindiabarexamination.com को ओपन करें।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन सेक्शन में जाएं।
यहां नया पेज खुलेगा। इसे अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें।
एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल को क्रॉस चेक करें और पेज को डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट रख लें।
बता दें कि अखिल भारतीय बार परीक्षा यानी बार ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन एक नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट एग्जाम है, जिसे पास करने वाले लॉ ग्रेजुएट उम्मीदवार देशभर की अदालतों में प्रैक्टिस करने के योग्य हो जाते हैं। उम्मीदवार इस बारे में और अधिक अपडेट होने के लिए ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें