सार
भारतीय सेना ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (AMS) में महिला उम्मीदवारों के लिए NEET (UG)-2024 के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक और पात्र महिला उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
Armed Forces Medical Services For NEET UG Female Qualifiers: भारतीय सेना ने आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (AMS) के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। NEET (UG)-2024 में उत्तीर्ण होने वाली महिला उम्मीदवार AMS के लिए आवेदन करने की पात्र हैं। इच्छुक महिला कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in (JIA) के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों को नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET (UG) 2024 मार्क्स, जनरल इंटेलिजेंस, जेनरल इंग्लिश (TOGIGE), साइकोलॉजिकल असेसमेंट और इंटरव्यू राउंड को पारक करना होगा। विभिन्न राउंडके आधार पर तैयार फाइनल मेरिट के अनुसार एडमिशन मिलेगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त 2024 है।
Armed Forces Medical Services: पात्रता
वैवाहिक स्थिति: अविवाहित, तलाकशुदा, कानूनी रूप से अलग, या विधवा महिला कैंडिडेट आवेदन करने की पात्र है।
उम्र: 1 अक्टूबर 1999 से 30 सितंबर 2007 के बीच जन्म।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) या समकक्ष (12 वर्षों की पढ़ाई), जिसमें फिजक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) और अंग्रेजी शामिल हो। कुल मिलाकर कम से कम 50% मार्क्स हासिल किये हों।
फिजिकल स्टैंडर्ड
ऊंचाई: महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 152 सेमी या पहाड़ी और उत्तर पूर्वी राज्यों की उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 147 सेमी। 18 साल से कम उम्र की उम्मीदवारों के लिए 2 सेमी की छूट दी जाएगी।
Armed Forces Medical Services: सेलेक्शन प्रोसेस
- प्रारंभिक चयन: NEET UG 2024 अंकों के आधार पर।
- आगे का चयन: जिसमें ToGIGE, साइकोलॉजिकल असेसमेंट, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा शामिल है, जो बेस हॉस्पिटल दिल्ली कैंट में आयोजित होगी।
- जनरल इंटेलिजेंस, जेनरल इंग्लिश परीक्षा (ToGIGE):
- एग्जाम पैटर्न: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)।
- प्रश्न: 40 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, प्रत्येक 2 मार्क्स के (कुल 80 अंक)।
- समय: 30 मिनट।
- निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की काट लिये जायेंगे।
- अधिक जानकारी और आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
Armed Forces Medical Services Direct Link To Apply
भारतीय सेना बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फोटो और हस्ताक्षर सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब अपना फॉर्म अच्छी तरह से चेक करने के बाद समिट कर दें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी का प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें
कितने पढ़े-लिखे हैं सरबजोत सिंह, पिता नहीं चाहते थे शूटिंग करे बेटा
Night Study Benefits: रात को पढ़ाई करने की आदत क्यों है बेहतर, 10 कारण