सार

Bank of Maharashtra Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए स्केल 2 और स्केल 3 में एक्सपर्ट स्पेशिलिस्ट ऑफिसर के लिए कुल 225 खाली पदों को भरेगा। अलग-अलग केटेगरी के हिसाब से इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

एजुकेशन डेस्क। Bank of Maharashtra Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल 2 और स्केल 3 प्रोजेक्ट 2023-2024 में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in के माध्यम से 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए स्केल 2 और स्केल 3 में एक्सपर्ट स्पेशिलिस्ट ऑफिसर के लिए कुल 225 खाली पदों को भरा जाएगा। वहीं, यूआर यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क केवल 100 रुपए है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यहां जानें बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

  • इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें।
  • स्केल II और स्केल III प्रोजेक्ट 2023-2024 में स्पेशिलिस्ट अफसर के तहत रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जनकारी भरें और खुद को रजिस्टर करें।
  • आवेदन पत्र भरें और पोस्ट को सेलेक्ट करें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अपनी केटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल