Bihar MLA Monthly Salary 2025: जानें बिहार में विधायक को कितनी सैलरी मिलती है, क्या-क्या भत्ते, सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं। साथ ही जानिए बिहार MLA को मिलने वाले फ्री यात्रा, आवास, मेडिकल और पेंशन की डिटेल।।

Bihar Vidhayak Salary Per Month 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद नई सरकार का गठन तय हो गया है। एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बीच सबके मन में एक सवाल है कि बिहार के विधायक की सैलरी कितनी होती है? उन्हें कौन-कौन से फायदे और सरकारी सुविधाएं मिलती हैं? आगे पढ़ें बिहार MLA की मंथली सैलरी, भत्ते, सुविधाएं और पेंशन डिटेल्स।

बिहार में MLA को मंथली सैलरी कितनी मिलती है?

बिहार में एक विधायक को सिर्फ बेसिक सैलरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। उनके साथ कई तरह के भत्ते जुड़े होते हैं, जो कुल कमाई को काफी बढ़ा देते हैं। Bihar MLA Salary 2025 की बात करें तो-

  • बेसिक सैलरी: 50,000 रुपए मंथली
  • क्षेत्रीय (Constituency) भत्ता: 55,000 रुपए
  • PA भत्ता: 40,000 रुपए
  • स्टेशनरी भत्ता: 15,000 रुपए
  • बैठक भत्ता: 3,000 रुपए प्रति दिन (सत्र या समिति बैठक के दौरान)
  • कुल औसत मासिक कमाई: लगभग 1.40 लाख रुपए से ज्यादा होती है।

बिहार विधायकों को क्यों मिलता है निर्वाचन क्षेत्र भत्ता?

MLA का सबसे बड़ा खर्च जनता से मिलना, गांव-गांव घूमना, स्थानीय कामों की निगरानी और ऑफिस चलाना होता है। इसी वजह से निर्वाचन क्षेत्र भत्ता दिया जाता है, ताकि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर सीधे काम कर सकें। आगे पढ़ें बिहार MLA को क्या-क्या शानदार सुविधाएं मिलती हैं-

सरकारी आवास: विधायकों को शपथ लेते ही मिलता है घर

शपथ ग्रहण के बाद हर विधायक को सरकार की तरफ से एक आधिकारिक आवास दिया जाता है। यह आवास विधानसभा या सचिवालय परिसर के पास होता है, जो फ्लैट, बंगला या MLA हाउस में क्वार्टर हो सकता है। यदि विधायक सरकारी घर नहीं लेते तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) मिलता है। घर का रखरखाव, सुरक्षा और बेसिक सुविधाएं सरकार ही संभालती है।

ये भी पढ़ें- पटना के कौन से कॉलेज से पढ़े नीतीश कुमार, 10वीं बार बनेंगे बिहार CM?

दैनिक और यात्रा भत्ता: सिर्फ पटना नहीं, पूरे देश में फ्री यात्रा

विधायक को विधानसभा सत्र, कमेटी मीटिंग और आधिकारिक कार्यक्रमों में आने-जाने के लिए दैनिक भत्ते मिलते हैं। इसके अलावा अन्य यात्रा सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसमें- पूरे भारत में फ्री रेल यात्रा, कई बार परिवार के सदस्यों को भी पास मिलता है, सालाना 4 लाख रुपये तक के मुफ्त यात्रा कूपन।

ये भी पढ़ें- मैथिली ठाकुर यंगेस्ट MLA, इस मामले में तोड़ा नीतीश-लालू का रिकॉर्ड

बिहार विधायकों को मिलती हैं मेडिकल और ऑफिस सुविधाएं

विधायक और उनका परिवार सरकारी अस्पताल और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में फ्री इलाज पा सकते हैं। साथ ही उनके पास अपना ऑफिस चलाने के लिए भत्ते भी मिलते हैं। जिसमें- टेलीफोन बिल, स्टाफ की सैलरी, स्टेशनरी, विधानसभा परिसर में जिम, क्लब का इस्तेमाल शामिल है।

MLA बनने के बाद मिल सकता है 25 लाख तक वाहन लोन

कई राज्यों की तरह बिहार में भी विधायक को सरकारी वाहन लोन की सुविधा दी जाती है, जिसकी सीमा करीब 25 लाख रुपए तक होती है। यह लोन कम ब्याज पर मिलता है और लंबे समय में चुकाया जा सकता है।

पूर्व विधायक को मिलता है लाइफटाइम पेंशन

एक विधायक सिर्फ एक टर्म पूरा करके भी पेंशन के लिए पात्र हो जाता है। बिहार में पूर्व विधायकों को करीब 45,000 मासिक पेंशन दी जाती है, जो कार्यकाल बढ़ने पर और बढ़ जाती है।

विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायकों को कब से मिलती हैं ये सुविधाएं?

विधायकों को ये लाभ चुनाव जीतते ही नहीं मिलते। सभी सुविधाएं शपथ ग्रहण होने के तुरंत बाद शुरू होती हैं, यानी जैसे ही विधायक विधानसभा में शपथ लेते हैं, उसी दिन से वेतन, भत्ते, आवास और यात्रा लाभ लागू हो जाते हैं।