Sarkari Naukri 2025: BSF कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत 3588 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू है। इच्छुक उम्मीदवार rectt.bsf.gov.in पर 23 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और इंपोर्टेंट डेट्स।
BSF Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और सेना या सुरक्षा बलों में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कॉन्स्टेबल पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 3588 कॉन्स्टेबल पद भरे जाएंगे। ऐसे में अगर आप इस सुनहरे मौके को नहीं गंवाना चाहते, तो जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 23 अगस्त 2025 है। करेक्शन विंडो (फॉर्म में सुधार) 24 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक खुले रहेंगे।
BSF Constable Eligibility 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
आयु सीमा (BSF Constable Age Limit): आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता (BSF Constable Education Qualification): पद के अनुसार जरूरी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आपको बीएसएफ की डिटेल्ड नोटिफिकेशन देखनी चाहिए। इसमें सभी जरूरी शर्तों का जिक्र किया गया है।
BSF Constable Selection Process 2025: चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा। जिसमें-
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- ट्रेड टेस्ट (यदि लागू हो)
- मेडिकल जांच (DME): सभी चरणों में पास होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल बोर्ड द्वारा डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा, जिसमें उनकी शारीरिक और मेडिकल फिटनेस चेक किया जाएगा।
BSF Constable Application Fees: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है। कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए आवेदन करने पर 50 रुपए + 18 प्रतिशत जीएसटी सर्विस चार्ज भी देना होगा। फीस भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नजदीकी CSC के माध्यम से किया जा सकता है। महिला उम्मीदवार, SC, ST वर्ग, बीएसएफ के वर्तमान कर्मचारी और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें- BCCI में नौकरी का मौका: बैंगलोर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
BSF 3588 Constable Posts 2025: कहां से मिलेगी पूरी जानकारी?
भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी, पात्रता की शर्तें और जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट के लिए आप BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। लिंक नीचे भी दिया गया है।
BSF Recruitment 2025 Detailed Notification Link
BSF Recruitment 2025 Direct Link
ये भी पढ़ें- Agniveer Vayu को हर महीने कितनी मिलती है सैलरी?
