सार
CA मई 2025 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान! फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां जानें।
CA May 2025 Schedule Out: अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 में होने वाली परीक्षा की घोषणा कर दी है। CA फाउंडेशन की परीक्षाएं 15 मई से 21 मई तक होंगी। CA इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 3 मई से 14 मई तक और CA फाइनल की परीक्षाएं 2 मई से 13 मई तक होंगी। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.icai.org (Self Service Portal - SSP) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा। पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।
परीक्षा का शेड्यूल
- फाउंडेशन परीक्षा: 15 से 21 मई 2025
- इंटरमीडिएट परीक्षा: 3 से 14 मई 2025
- फाइनल परीक्षा: 2 से 13 मई 2025
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आपको परीक्षा के लिए ICAI की वेबसाइट पर जाकर Self Service Portal (SSP) के जरिए आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें- भारत में काम के घंटों पर ये हैं नियम, ओवरटाइम पर दोगुना वेतन
इंपोर्टेंट डेट्स
- आवेदन शुरू: 1 मार्च 2025
- बिना लेट फीस आवेदन की आखिरी तारीख: 14 मार्च 2025
- लेट फीस (₹600) के साथ आवेदन: 17 मार्च 2025 तक
करेक्शन विंडो
अगर आप परीक्षा का शहर या भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए एक करेक्शन विंडो 18 से 20 मार्च 2025 तक खुलेगी। इस दौरान आप अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।
परीक्षा का समय
- फाउंडेशन: 3 घंटे
- इंटरमीडिएट: 2 घंटे
- फाइनल: 3 घंटे
- पोस्ट-क्वालिफिकेशन कोर्स (INTT-AT): 4 घंटे
ये भी पढ़ें- लॉस एंजेलिस की 10 मशहूर हस्तियां, दुनियाभर में बजता इनके काम का डंका
माध्यम (भाषा) का चुनाव
- फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं में आप हिंदी या अंग्रेजी में उत्तर देने का विकल्प चुन सकते हैं।
- लेकिन पोस्ट-क्वालिफिकेशन कोर्स (INTT-AT) की परीक्षा केवल अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी।
अन्य जरूरी जानकारी
- आवेदन और फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन होगा।
- परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल और गाइडलाइंस के लिए https://eservices.icai.org पर जाएं।
ये भी पढ़ें- UPSC IAS, IPS इंटरव्यू के 15 पेचीदा सवाल और उनके सबसे शानदार जवाब, जरूर पढ़ें