सार
कुछ स्टूडेंट्स की नजर हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य पर रहती है। वह कभी भी बहाना नहीं बनाते और पढ़ाई पर फोकस करते हैं। ऐसे लोग जल्द ही कुछ बड़ा अचीव करते हैं। आईपीएस दीपांशु काबरा की शेयर तस्वीर यही सीख दे रही है।
करियर डेस्क : अगर आप भी पढ़ाई को लेकर 'टाइम नहीं मिलता' है का बहाना बनाते हैं तो यह स्टोरी आपको जरूर मोटिवेट कर देगी। क्योंकि जिन्हें अपने लक्ष्य से प्यार होता है, वो कभी बहाना नहीं बताने। आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। यह फोटो एक मेहनती लड़की की है, जो काम के बीच-बीच में समय निकालकर पढ़ाई करती है।
आउटलेट पर जॉब, फ्री टाइम में पढ़ाई
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कैडर में तैनात आईपीएस दीपांशु काबरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक लड़की की फोटो शेयर की है। यह लड़की रायपुर में सबवे (Subway Raipur) आउटलेट पर जॉब करती है। आउटलेट पर ही उसे जब भी समय मिलता है, वह अपनी नोट्स निकालती है और पढ़ाई में लग जाती है।
'टाइम नहीं मिलता' का नहीं चलेगा बहाना
यह आउटलेट अंबुजा मॉल में स्थित है। यहीं की फोटो शेयर करते हुए आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा है कि टाइम नहीं मिलता का बहाना बनाने वालों को इस लड़की से सीखना चाहिए, जो एक-एक मिनट का इस्तेमाल सही तरह से कर रही है। उसे जब भी फ्री टाइम मिलता है, अपना किताब उठाकर पढ़ने लगती है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है - 'हो कहीं भी आग लेकिन, आग जलनी चाहिए… हर किसी को करीना से मिलना चाहिए, जो रायपुर स्थित अंबुजा मॉल के सबवे इंडिया में काम करती हैं। कस्टमर्स के आने जाने के बीच में उन्हें जो थोड़ा सा समय मिलता है, उसी में पढ़ाई करती हैं। टाइम नहीं मिलता का बहाना बनाने वालों को करीना से एक-एक मिनट का इस्तेमाल सीखना चाहिए.
सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रही फोटो
आईपीएस की इस पोस्ट की गई फोटो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक 82 हजार ट्विटर यूजर्स इस पोस्ट को देख चुके हैं। 200 के करीब यूजर्स ने रीट्वीट किया है और बड़ी संख्या में लाइक्स आ चुके हैं। हर कोई करीना के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह फोटो लाइफ की सीख दे रही है।
इसे भी पढ़ें
कानून एक्सपर्ट से टेक्नोक्रेट तक..कितने पढ़े-लिखे हैं अडानी-हिंडनबर्ग जांच एक्सपर्ट कमेटी के 6 सदस्य