सार
दुनिया में टॉप कोर्सेस और इंस्टीट्यूट्स के मामले में यूएस का वर्चस्व है। यूएस के इंस्टीट्यट्स के 32 सब्जेक्ट टॉप पर हैं। यहां के 14 सब्जेक्ट्स को टॉप रैंकिंग मिली है। पिछली बार से इस बार रैंकिंग में सुधार हुई है।
करियर डेस्क : भारत की कई यूनिवर्सिटीज और कोर्सेस को दुनिया के टॉप 100 में जगह मिली है। यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World Ranking 2023) में इस बार इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। इस रैंकिंग के मुताबिक, दुनियाभर के टॉप 100 कोर्सेस में भारत के 44 हैं। पिछली बार यह संख्या 35 थी। वहीं, IIT Delhi को टॉप-50 संस्थानों में जगह मिली है। यहां के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कोर्स को 49वीं रैंक मिली है। पिछली बार यह संस्थान 7 पायदान नीचे था।
भारत के टॉप रैंकिंग संस्थान
मैथ्स में आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) को 92वीं रैंक हासिल हुई है। पिछली बार से 25 रैंक की सुधार हुई है। वहीं, आईआईटी मद्रास 50 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 98वीं रैंक हासिल की है। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम को वर्ल्ड रैंकिंग में 87वीं पोजिशन मिली है। कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन सिस्टम्स को 96वीं रैंक मिली है।
कंप्यूटर साइंस में बेस्ट संस्थान
आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) के कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स प्रोग्राम को 94वीं रैंक हासिल हुई है। पिछली बार यह 15 पायदान नीचे था। यानी इसमें सुधार हुआ है। यूनिवर्सिटीज के रैंकिंग की बात करें तो जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) की रैंक 68वीं है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) को 91वीं रैंक मिली है। दिल्ली यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड टॉप 100 में जगह सोशियोलॉजी की वजह से मिली है।
IIT Delhi के ये कोर्स भी टॉप-100 में
ग्लोबल लेवल पर टॉप 100 कोर्स में आईआईटी दिल्ली के पांच कोर्सेस को चुना गया है। इनमें इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग हैं।
यूएस का वर्चस्व
दुनिया में टॉप कोर्सेस और इंस्टीट्यूट्स के मामले में यूएस का वर्चस्व है। यूएस के इंस्टीट्यट्स के 32 सब्जेक्ट टॉप पर हैं। यहां के 14 सब्जेक्ट्स को टॉप रैंकिंग मिली है। पिछली बार से इस बार रैंकिंग में सुधार हुई है।
इसे भी पढ़ें
KVS Admission 2023-24 : केंद्रीय विद्यालय में कब से होगा एडमिशन, यहां देखें टेंटेटिव शेड्यूल
भारत में 50 हजार जॉब्स देगी iPhone बनाने वाली Foxconn, बेंगलुरु में बनेगा 8,000 करोड़ का नया प्लांट