चुनिए 5 क्रिएटिव जॉब्स, कमाए घर बैठे पैसा... अब ऑफिस जाना ही क्यों है?
- FB
- TW
- Linkdin
फैशन डिजाइनर (Fashion Designer)
आपके कपड़ों से लेकर फुटवियर तक फैशन डिजाइनर ही डिजाइन करते हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं तो इस फील्ड में चार-चांद लगा सकते हैं। यह एक ऐसा काम है, जिसकी डिमांड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर जगह है। इस फील्ड की डिमांड कभी कम होती ही नहीं है। फैब्रिक से लेकर, कलर और ड्रॉइंग तक की बढ़िया जानकारी है तो आप शुरुआत में 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं और आगे यह बढ़ता ही जाता है।
टैटू आर्टिस्ट (Tattoo Artist)
आजकल टैटू आर्टिस्ट की डिमांड काफी है। स्केच बनाने से लेकर उसे स्किन पर उभारने तक सावधानी और पेशेंस का काम होता है। क्लाइंट की जरूरत समझना जानते हैं तो यह फील्ड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। शुरुआती जॉब करने पर आप 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपना काम शुरू कर शुरुआती 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। जैसे-जैसे एक्सपीरिएंस बढ़ेगा, कमाई बढ़ती जाएगी।
मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist)
अब मेकअप आर्टिस्ट सिर्फ सैलून तक ही सीमित नहीं रह गए हैं। अच्छी ट्रेनिंग, एक्सपीरियंस और सही प्रोडक्ट्स के साथ अब काफी कुछ बदल गया है। सोशल मीडिया के आने से यह काम और भी आसान हुआ है। यहां से टैलेंट के साथ लोगों के चेहरे को निखाने की क्रिएटिविटी आपको हर महीने 40 से 50 हजार रुपए तक की कमाई करा सकता है। आगे आपकी कमाई बढ़ती ही जाती है।
इंटीरियर डिजाइनर (Interior Designer)
किसी घर, ऑफिस या किसी जगह को खूबसूरत बनाने के लिए उसे डिजाइन करना होता है। यह काम आसान नहीं होता है। क्लाइंट की पसंद को समझते हुए उनके मुताबिक, इंटीरियर डिजाइन करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। कलर्स से को-ऑर्डिनेशन तक की अगर आपको जानकारी है तो यह फील्ड आपको मोटा पैसे कमाने का मौका दे सकता है। अगर आपका इंट्रेस्ट इस फील्ड में है तो आप हर महीने शुरुआत में ही 30 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
वीडियो एडिटर (Video Editor)
आजकल वीडियो एडिटिंग का काम काफी बढ़ गया है। फिल्म हो या सोशल मीडिया वीडियो या किसी मीडिया हाउस का काम वीडियो एडिटर की डिमांड बढ़ गई है। उन्हें कम समय में रिकॉर्डेड फुटेज को एडिट कर ऑडियंस तक पहुंचाना होता है। इसमें सिर्फ क्वालिटी कंटेंट ही फाइनल वीडियो में डिलीवर नहीं किया जाता, बल्कि टेक्स्ट, सॉन्ग, ऑडियो भी डालने का काम होता है। इस काम को सीखकर आप शुरुआती हर महीने 25 से 35 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में IIT गुवाहाटी, यहां से पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की पढ़ाई सबसे बेहतर