सार
सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इस बार कुल 87.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियां इस बार भी पास प्रतिशत के मामले में 90.68 प्रतिशत अंकों के साथ आगे निकल गई हैं।
एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटरमीडिएट में इस बार कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। इस बार भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6.01 फीसदी बेहतर रहा है। इंटर में इस बार 90.68 प्रतिशत छात्राओं ने सफालता हासिल की है। जबकि छात्रों का परिणाम 84.67 फीसदी रहा है।
वर्ष 2022 में भी आगे थीं लड़कियां
पिछली बार सीबीएसई की 12वीं कक्षा में भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक था। पिछले वर्ष कुल 94.54% छात्राओं को सफलता मिली थी जबकि 91.25% छात्र परीक्षा में पास हुए थे। ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का रिजल्ट पिछले साल 100% रहा जबकि इस बार उनके रिजल्ट में 60 फीसदी की गिरावट आई है। सीबीएसई परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई परिणाम लिंक cbseresults.nic.in में अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एग्जाम सेंटर की आईडी और अन्य जानकारियां डालनी होगी।
ये भी पढ़ें. CBSE 12th Result 2023 Live Updates: सीबीएसई इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित, 87.33 फीसदी पास...यहां देखें रिजल्ट
90 फीसदी स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स भी हुए कम
सीबीएसई 12वीं का परिणाम ओवरऑल तो अच्छा रहा लेकिन कुछ एंगल्स पर इसमें पिछले बार की तुलना में गिरावट देखी गई है। पिछले बार की तुलना में इस बार 90% स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या में 30,000 की गिरावट आई है। 2022 में 1,34,797 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे।
इसके अलावा 33,432 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए। वहीं 2023 में इस साल 1,12,838 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी और करीब 22,622 स्टूडेंट्स ने 95% अंक प्राप्त किए हैं। पिछले साल फेल हुए 67,743 छात्रों की तुलना में इस बार कंपार्टमेंट में रखे गए छात्रों की संख्या भी बढ़कर 1,25,705 हो गई है।