सार
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2023 तक है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 250 पदों को भरा जाएगा। सेलेक्शन प्रॉसेस ऑनलाइन रिटेन यानी लिखित और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा।
करियर डेस्क। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2023 तक है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 250 पदों को भरा जाएगा। सेलेक्शन प्रॉसेस ऑनलाइन रिटेन यानी लिखित और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा। उम्मीदवार एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रॉसेस और दूसरी जरूरी डिटेल्स के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
चीफ मैनेजर: 50 पद
सीनियर मैनेजर: 200 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
किसी भी विषय में ग्रेजुएट और CAIIB में उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। मुख्य प्रबंधक के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए और वरिष्ठ प्रबंधक की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रॉसेस
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार यानी पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में दी जा सकेगी। ऑनलाइन परीक्षा की तारीख मार्च 2023 में हो सकती है।
आवेदन शुल्क
अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 + जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों /महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है। इस संबंध में और अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें