सार
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है. इसमें डिप्रेशन या करिअर को लेकर कन्फ्यूज या निराश हो रहे स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की जा रही है।
एजुकेशन डेस्क। अक्सर एग्जाम अच्छा न होने पर या परीक्षा में फेल होने या खराब नंबर आने से कई स्टूडेंट्स डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। कई बार ऐसे स्टू़डेंट्स आत्मघाती कदम भी उठा लेते हैं। ऐसे कई मामले में रिजल्ट या परीक्षाओं के बाद देखने को मिलते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को सही राह दिखाने और उन्हें लाइफ में उत्साह के साथ आगे ले जाने की दिशा में छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने पहल की है। सीजी बोर्ड ने स्टूडेंट्स के एक हेल्प लाइन सेंटर स्टार्ट किया है जो करिअर संबंधी परेशानियों को लेकर उनकी काउंसलिंग करेगा।
स्टूडेंट्स कई बार एग्जाम में मार्क्स लाने को लेकर कभी प्रेशर में आ जाते हैं तो कभी पेरेंट्स की एक्सपेक्टेशन जान कर खुद को उस लाय़क न पाते हुए अक्सर कोई गलत कदम उठा लेते हैं. करिअर को लेकर भी काफी कन्फ्यूज रहते हैं कि आगे क्या करना है। ऐसे में इस हेल्पलाइ सेंटर पर फोन कर करिअर काउंसलिग के साथ छात्र को स्ट्रेस फ्री फील कराया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर स्टूडेंट्स अपनी प्रॉब्लम बताकर काउंसलिंग करा सकते हैं
ये भी पढ़ें. डिप्रेशन से पीड़ित को करना है ठीक...इलाज से नहीं बन रही बात, तो करें ये 100 % कारगर होने वाला ये काम
शिक्षक, मनोवैज्ञानिक और करिअर काउंसलिंग नियुक्त
डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ बोर्ड जेके अग्रवाल बताते हैं कि स्टूडेंट्स की कॉल रिसीव करने औऱ फोन पर ही उनकी समस्या सुनने और समझाने के लिए शिक्षक, मनोवैज्ञानिक औऱ करिअर काउंसलर भी नियुक्त किए गए हैं। फोन पर स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करने के साथ ही टीम कैंडिडेट्स के पैरेंट्स से भी मिलकर बातचीत करती है और उन्हें बच्चे की प्रॉब्लम के बारे में बताती है।
स्टू़डेंट्स भी बताते हैं प्रॉब्लम
करिअर काउंसलर अक्सर बताते हैं कि कई बार वह ऐसे स्टू़डेंट्स की प्रॉब्लम्स भी सामने आती है जो कभी किसी एग्जाम में खराब परफॉर्म करने पर निराश होते हैं तो कभी किसी को पैरेंट की कोई बात हर्ट कर जाती है। ऐसे में उनकी काउंसलिंग कर उनमें कॉन्फिडेंस डेवलप करने की कोशिश की जाती है। अब तक 485 स्टूडेंट्स ने कॉल की है जिनकी काउंसलिंग की गई है।