सार

CUET UG 2024 Registration: NTA CUET UG आवेदन की लास्ट डेट 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन समेत पूरी डिटेल नीचे पढ़ें।

CUET UG 2024 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन करने की समय सीमा 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी है। यूजीसी के अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कैंडिडेट को आवेदन की समय सीमा के विस्तार के बारे में सूचित किया है। जो उम्मीदवार ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर डायरेक्ट लिंक चेक कर सकते हैं। लिंक Exams.nta.ac.in पर भी उपलब्ध है।

CUET UG 2024 Direct link to apply

 

 

एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप 30 अप्रैल को

सूचना बुलेटिन के अनुसार परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की घोषणा 30 अप्रैल, 2024 को की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन लिंक, आवेदन करने का तरीका आगे पढ़ें।

CUET UG 2024 एग्जाम 13 भाषाओं में

सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम उम्मीदवारों की संख्या और उनके कॉम्बिनेशन के आधार पर प्रति दिन दो या तीन शिफ्ट में कई दिनों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है।

CUET UG 2024: आवेदन कैसे करें?

  • NTA CUET UG के लिए आवेदन करने के लिए एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • एक बार हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

CUET UG 2024 Registration: हेल्पलाइन नंबर

ईमेल आईडी cuet-ug@nta.ac.in

कॉन्टैक्ट नंबर 011- 40759000 / 011-69227700

ये भी पढ़ें

कौन है भूटान का यह छोटा प्रिंस, जिसके साथ खेलते नजर आये पीएम मोदी

राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने कितनी की है पढ़ाई, जानिए