Rekha Gupta Daughter Harshita Gupta Education: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता चर्चा में आ गई हैं। जनसुनवाई के दौरान उन्हें एक शख्स ने थप्पड़ मार दी। इस चर्चा के बीच जानिए रेखा गुप्ता की बेटी हर्षिता गुप्ता के एजुकेशन और करियर के बारे में, वो क्या करती हैं।
Delhi CM Rekha Gupta Daughter Education: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता एक बार फिर से चर्चा में हैं। वजह है जनसुनवाई के दौरान उन्हें थप्पड़ मारा जाना। राज्य की चौथी महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सीएम पद पर बैठने से पहले छात्र राजनीति से लेकर नगर निगम और विधानसभा तक का लंबा सफर तय किया है। लेकिन आज हम बात करेंगे उनकी टैलेंटेड बेटी हर्षिता गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta Daughter) की, जो न सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रही हैं बल्कि अपने करियर में भी आगे हैं। हर्षिता गुप्ता की लाइफ स्टोरी काफी दिलचस्प है। बचपन से ही उन्होंने पढ़ाई और एक्स्ट्रा एक्टिविटीज दोनों में अपनी पहचान बनाई। दिल्ली के मशहूर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने देश और विदेश की यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन में डिग्री ली और कई सामाजिक और बिजनेस प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी रहीं। जानिए हर्षिता गुप्ता का एजुकेशन (Harshita Gupta Education), करियर (Harshita Gupta Career), समेत उनके बारे में दिलचस्प बातें।
Harshita Gupta Education: हर्षिता गुप्ता का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन, डिग्रियां
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की बेटी, हर्षिता गुप्ता का जन्म 22 अप्रैल 1999 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिणी से की और 2017 में कॉमर्स स्ट्रीम से पासआउट हुईं। इसके बाद उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से बी.कॉम (ऑनर्स) किया। हायर एजुकेशन के लिए वह ऑस्ट्रेलिया चली गईं और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न से मार्केटिंग और बिजनेस में मास्टर ऑफ मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की।
कॉलेज टाइम से ही सोशल और कल्चरल एक्टिविटीज में रहीं एक्टिव
हर्षिता गुप्ता पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी की कई सोशल और कल्चरल एक्टिविटीज में एक्टिव रहीं। डीपीएस रोहिणी में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें सोशल इनिशिएटिव्स की सेक्रेटरी बनाया गया था। उन्होंने रोटारैक्ट क्लब में भी कई पद संभाले और यहां सेक्रेटरी जनरल रहीं। इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा सोशल इवेंट्स आयोजित किए और डिजिटल लिटरेसी जैसे प्रोजेक्ट भी चलाए।
Harshita Gupta Career: हर्षिता गुप्ता ने कहां से की करियर की शुरुआत?
हर्षिता गुप्ता ने पढ़ाई के साथ-साथ कई तरह के इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट्स किए। 2018 में उन्होंने चिंतन एनवायरमेंटल रिसर्च में इंटर्नशिप की। इसके बाद 2020 में वेडमीगुड और 2020–2022 में बॉसलेडीडिजाइन्स में मार्केटिंग और बिजनेस से जुड़ा काम किया। साल 2021 में एवियन वी में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते हुए उन्होंने कई कंपनियों के लिए डिजिटल कैंपेन मैनेज किए। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने मेलबर्न मैरियट होटल और मैरियट इंटरनेशनल जैसी कंपनियों में काम किया।
ये भी पढ़ें- कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी? उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए विपक्ष के उम्मीदवार का एजुकेशन-करियर
हर्षिता गुप्ता का एंटरप्रेन्योरशिप और सोशल वर्क
2019 में उन्होंने ऑर्गन फॉर लाइफ फाउंडेशन की स्थापना की, जो समाज सेवा से जुड़ा संगठन है। इसी साल उन्होंने आकृति कैंडिक्राफ्टस की नींव रखी और छोटे कारोबारियों को प्लेटफॉर्म देने की कोशिश की। उन्होंने बच्चों और महिलाओं के हक से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया।
हर्षिता गुप्ता अपने पिता के बिजनेस में भी करती है मदद
हर्षिता गुप्ता के पिता मनीष गुप्ता हैं, जो व्यवसायी हैं और आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं। वह अपने पिता के बिजनेस में भी मदद करती हैं। उनकी मां, रेखा गुप्ता, दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। हर्षिता का छोटा भाई निकुंज गुप्ता अभी पढ़ाई कर रहा है।
ये भी पढ़ें- धनश्री वर्मा ने बताया बचपन का ड्रीम करियर, डांसिंग थी सिर्फ हॉबी
