Prakash Kaur: धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं। धर्मेंद्र के सुपरस्टार बनने से पहले उनसे शादी करने वाली प्रकाश कौर ने 4 बच्चों की परवरिश सादगी और संस्कारों के साथ की। जानिए उनकी शिक्षा, लाइफस्टाइल और आज वह क्या करती हैं।

Dharmendra First Wife Prakash Kaur: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके पूरे परिवार को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। जहां धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी सालों से चर्चा में रही, वहीं उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा से कैमरों से दूर रहीं। बहुत लोग सिर्फ इतना जानते हैं कि धर्मेंद्र की पहली शादी काफी कम उम्र में हुई थी, लेकिन प्रकाश कौर कौन हैं, उनकी पढ़ाई क्या है और वह आजकल कैसी जिंदगी जी रही हैं, इसके बारे में कम ही जानकारी सामने आती है। जानिए धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में।

कौन हैं प्रकाश कौर? धर्मेंद्र की जिंदगी की पहली साथी

प्रकाश कौर वह महिला हैं, जिन्होंने धर्मेंद्र को तब अपनाया जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम भी नहीं रखा था। साल 1954 में पंजाबी रीति-रिवाजों से हुई दोनों की शादी पूरी तरह अरेंज्ड थी। शादी के समय धर्मेंद्र 19 साल के और प्रकाश कौर 18 साल की थीं। धर्मेंद्र के सुपरस्टार बनने से पहले ही वह परिवार की जिम्मेदारियां संभाल चुकी थीं। आज सनी देओल और बॉबी देओल जिस अनुशासन और मजबूत पारिवारिक मूल्यों के लिए जाने जाते हैं, उसका बड़ा श्रेय उनकी मां को जाता है।

ये भी पढ़ें- Dharmendra Family Education Qualification: हेमा मालिनी से लेकर सनी-बॉबी तक किसने कितनी की पढ़ाई?

कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रकाश कौर?

प्रकाश कौर की शिक्षा को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं मिलती, क्योंकि उन्होंने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को पूरी तरह निजी रखा। लेकिन इतना जरूर माना जाता है कि उन्होंने अपनी स्कूल-लेवल तक की पढ़ाई पूरी की थी। कम उम्र में शादी होने की वजह से वह हायर एजुकेशन पूरी नहीं कर सकीं।

ये भी पढ़ें- करोड़ों कमाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र की कितनी थी पहली सैलरी?

प्रकाश कौर का लाइफस्टाइल: सादगी भरा लेकिन मजबूत

आज भी देओल परिवार में प्रकाश कौर को एक बेहद सम्मानित और निर्णायक व्यक्तित्व माना जाता है। हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने धर्म बदल कर दूसरी शादी की थी लेकिन हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार प्रकाश कौर से उनकी शादी आज भी वैद्य मानी जाती है। हालांकि वह स्पॉटलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। पब्लिक इवेंट्स में शायद ही कभी नजर आती हैं, लेकिन परिवार के फैसलों में उनकी राय को आज भी अहम माना जाता है। सनी और बॉबी की परवरिश में उनका योगदान सबसे बड़ा माना जाता है। बाहरी दुनिया से दूर रहते हुए भी, परिवार को एक साथ रखने में उनकी भूमिका हमेशा मजबूत रही है।

आजकल क्या करती हैं प्रकाश कौर?

प्रकाश कौर अब भी देओल परिवार की वरिष्ठ सदस्य के रूप में सबकी देखभाल करती हैं। वह अपने बच्चों और ग्रैंडकिड्स के साथ शांत, सामान्य और बेहद सादगी भरी जिंदगी जीती हैं। सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हो या परिवार के खास मौके, प्रकाश कौर की मौजूदगी हमेशा परिवार की एकजुटता दिखाती है। हाल ही में धर्मेंद्र के निधन की झूठी अपवाह के दौरान वह रोती नजर आई थीं। रिपोर्ट के अनुसार इनदिनों वह धर्मेद्र के साथ उनके फॉर्म हाउस में ही रह रही थीं।