ECGC Probationary Officer Vacancy 2025: अगर आप बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सरकारी कंपनी में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सुनहरा मौका है। जानिए वैकेंसी, आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और ऑनलाइन आवेदन लिंक समेत डिटेल।

ECGC PO Recruitment 2025: आप बैंक पीओ बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। सरकारी कंपनी ECGC लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 30 रिक्तियां भरी जाएंगी। इस सरकारी कंपनी में सैलरी और पद दोनों ही शानदार हैं, तो यह आपके करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि ECGC लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है, जो पूरी तरह भारत सरकार की स्वामित्व में है। इसका मुख्य उद्देश्य देश से होने वाले निर्यात को बढ़ावा देना और इसके लिए क्रेडिट रिस्क इंश्योरेंस और संबंधित सेवाएं प्रदान करना है। ECGC PO Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 2 दिसंबर 2025 है। ऑनलाइन परीक्षा की टेंटेटिव डेट 11 जनवरी 2026 है। जानिए इस भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें- आवेदन कहां-कैसे करें, सैलरी समेत डिटेल।

ईसीजीसी लिमिटेड प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता और आयु सीमा 2025

  • जनरलिस्ट, PO पद: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। (वैकेंसी-28)
  • स्पेशलिस्ट, राजभाषा, हिंदी: मास्टर्स डिग्री हिंदी में या हिंदी ट्रांसलेशन के साथ इंग्लिश कोर सब्जेक्ट। (वैकेंसी-2)
  • आयु सीमा: 21 से 30 साल।
  • जन्मतिथि: 2 नवंबर 1995 से पहले और 1 नवंबर 2004 के बाद नहीं।
  • आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें- CAT 2025 Exam से पहले इन 10 गलतियों से बचें, वरना मेहनत हो जाएगी बेकार

ईसीजीसी पीओ 2025: सैलरी कितनी मिलेगी?

ECGC की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट को 88,635 रुपए से लेकर 1,69,025 रुपए तक मंथली सैलरी व अन्य भत्ते मिलेंगे। वहीं मुंबई में पोस्ट किए जाने वाले Executive Officer (PO) की CTC लगभग 20 लाख प्रति वर्ष रहेगा।

ECGC पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन कहां- कैसे करें?

  • सबसे पहले ECGC की आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जाएं।
  • अब Recruitment या Careers सेक्शन में एक्टिव ECGC PO भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
  • लॉगइन करके सभी मांगी गई जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरें।
  • फोटोग्राफ (4.5cm x 3.5cm), सिग्नेचर और लेफ्ट थंब इम्प्रेशन अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस पेमंट करें और फॉर्म फाइनल चेक करने के बाद सबमिट कर दें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए कैंडिडेट कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ECGC PO Recruitment 2025 Direct Link to Apply

​ECGC PO Recruitment 2025 Notification PDF Link

  • कैंडिडेट इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और अपडेट्स चेक करने के लिए केवल ECGC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।

ये भी पढ़ें- सिर्फ CLAT 2026 नहीं, इन 6 लॉ एंट्रेंस टेस्ट्स से भी पा सकते हैं देश के बेस्ट लॉ कॉलेजों में एडमिशन