सार
GRSE Job Vacancies 2024: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 236 अप्रेंटिस और HR ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। 19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक jobapply.in/grse2024app पर आवेदन करें।
GRSE Job Vacancies 2024: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने 236 अप्रेंटिस और HR ट्रेनी पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हुई है और यह 17 नवंबर तक खुली रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म ‘jobapply.in/grse2024app’ पर भर सकते हैं।
GRSE Recruitment 2024 Direct link to apply
वैकेंसी डिटेल्स
- ट्रेड अप्रेंटिस (Ex-ITI): 90 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर): 40 पद
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 40 पद
- टेक्निशियन अप्रेंटिस: 60 पद
- HR ट्रेनी: 6 पद
अगर आप अलग-अलग ट्रेड्स, योग्यता मानदंड, उम्र सीमा आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप ऑफिशियल नोटिफिकेशंस देख सकते हैं।
योग्यता और उम्र सीमा
HR ट्रेनी पोस्ट के लिए योग्यता व उम्र सीमा
उम्मीदवारों को फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट/स्टाफ मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशंस/सोशल वर्क/लेबर वेलफेयर कोर्स में MBA/PG डिग्री/PG डिप्लोमा या इसके समकक्ष होना चाहिए। अधिकतम उम्र 1 सितंबर 2024 को 26 वर्ष होनी चाहिए। एचआर ट्रेनी पोस्ट के लिए चयनित कैंडिडेट को 12 महीने के ट्रेनिंग पीरियड के दौरान हर महीने 15000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगी।
HR ट्रेनी की चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग योग्यता परीक्षा में कुल अंकों के आधार पर की जाएगी।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
ट्रेड अप्रेंटिस (Ex-ITI) के लिए योग्यता, मेरिट लिस्ट
मेरिट लिस्ट संबंधित ट्रेड/डिसिप्लिन में योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
फ्रेशर अप्रेंटिस के लिए योग्यता, मेरिट लिस्ट
मेरिट लिस्ट कक्षा 10/माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। ट्रेड का आवंटन जॉइनिंग के बाद मेरिट और सीटों की उपलब्धता के अनुसार होगा। इस शानदार अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्दी करें और समय रहते अपने आवेदन जमा करें। अप्रेंटिस के विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को योग्यता व पोस्ट के अनुसार मंथली स्टाइपेंड 6000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक मिलेगी।
ये भी पढ़ें