सार

IBPS RRB XIII: आईबीपीएस की ओर से सीआरपी आरआरबी XIII के तहत ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। डिटेल चेक करने के लिए नीचे पढ़ें।

IBPS RRB XIII: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने सीआरपी आरआरबी XIII के तहत ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 27 जून से आगे बढ़ा दी है। अब योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर 30 जून, 2024 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

IBPS RRB XIII:: PET एग्जाम 22 से 27 जुलाई तक

IBPS सीआरपी आरआरबी XIII के तहत प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) 22 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स ऑनलाइन एग्जाम अगस्त 2024 में आयोजित की जाएगी और रिजल्ट की घोषणा अगस्त, सितंबर 2024 में होगी। बता दें कि विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता मानदंड, आयु सीमा अलग-अलग हैं। सटीक जानकारी के लिए कैंडिडेट नीचे दिये गये नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

CRP RRB XIII notification 2024 link

IBPS RRB XIII: आवेदन शुल्क

ऑफिसर (स्केल I, II और III)

  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट- 175 रुपये
  • अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस- 850 रुपये

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)

  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट- 175 रुपये
  • अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए- 850 रुपये।

Officers (Scale-I, II & III) posts direct link to apply

Office Assistants (Multipurpose) posts direct link to apply

आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी XIII भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर सीआरपी आरआरबी XIII एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • दिये गये फॉर्मेट में फॉर्म भरें, फीस पेमेंट कर सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।
  • अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

कराची में जन्मे LK Advani के पास लॉ की डिग्री, भारत को बना ली कर्मभूमि

अनंत राधिका वेडिंग कार्ड डिजाइन के पीछे किसका दिमाग,कीमत कर देगी हैरान