सार

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट स्कोर जारी हो चुका है। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। स्कोर कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए यह केवल 29 जनवरी तक एक्टिव रहेगा।

एजुकेशन डेस्क। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी आईबीपीएस ने स्पेशिलिस्ट ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट (आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2022) स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस एसओ स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं। हालांकि, इससे पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

स्कोर कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह केवल 29 जनवरी 2023 तक एक्टिव रहेगा। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे मेन्स यानी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2022 की घोषणा 17 जनवरी 2023 को की गई थी। वहीं, शेड्यूल के मुताबिक, IBPS SO मुख्य परीक्षा 29 जनवरी 2023 को आयोजित हो सकती है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 जनवरी 2023 को जारी किया जा चुका है। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर आईबीपीएस एसओ स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें आईबीपीएस एसओ स्कोरकार्ड 2022 को डाउनलोड

  • उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर सीआरपी विशेषज्ञ अधिकारी का टैब दिया होगा। इस बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स XII लिंक को ओपन करें।
  • अब IBPS SO प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2022-23 का लिंक दिखेगा। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी के साथ लॉगिन करें।
  • आईबीपीएस एसओ स्कोरकार्ड 2022 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

बता दें कि IBPS SO 2022 प्रीलिम्स 24 और 31 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया था। यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। अब मुख्य परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित हो सकती है।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल