ICAI CA Result 2025: आईसीएआई ने CA सितंबर 2025 एग्जाम रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है। फाइनल और इंटर रिजल्ट 3 नवंबर दोपहर 2 बजे आएंगे, जबकि फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी होगा। जानें रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका।
ICAI CA September Result 2025: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में हुई CA परीक्षाओं के नतीजे की तारीख घोषित कर दी है। इस बार फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन तीनों कोर्स का रिज़ल्ट 3 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा। ICAI ने रिजल्ट जारी करने की डेट की जानकारी देते हुए बताया है कि फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे दोपहर करीब 2 बजे आएंगे। वहीं फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 5 बजे के आसपास जारी किया जाएगा।
ICAI CA Result 2025 कब और कहां चेक करें?
सीए रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद जैसे ही लिंक एक्टिव होगा, परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आसान स्टेप्स आगे दिया गया है।
ICAI CA सितंबर रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
- सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए CA September 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और PIN या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन करें।
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
- उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें- ICAI CA सितंबर रिजल्ट 2025: 3 नवंबर को जारी होने की संभावना, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट
कब हुई थी ICAI CA परीक्षा 2025?
- फाइनल कोर्स (ग्रुप 1) की परीक्षा 3, 6 और 8 सितंबर 2025 को हुई थी।
- फाइनल कोर्स (ग्रुप 2) की परीक्षा 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित हुई।
- इंटरमीडिएट कोर्स (ग्रुप 1) की परीक्षा 4, 7 और 9 सितंबर को हुई थी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 13 और 15 सितंबर को हुई थी।
- फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित हुई।
ICAI ने छात्रों से कहा है कि वे रिजल्ट देखने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करें। किसी फेक वेबसाइट या थर्ड पार्टी लिंक से बचें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
ICAI CA September Result 2025 Official Notification Check Here
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 में कितना नंबर लाने पर मिलेगा जेईई एडवांस्ड देने का मौका?
