सार

ICSI CSEET एडमिट कार्ड 2024 icsi.edu पर जारी कर दिया गया है, जिन उम्मीदवारों ने सीएसईईटी जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ICSI CSEET admit card 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने 6 जुलाई को होने वाली सीएस एक्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने सीएसईईटी जुलाई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है।

ICSI CSEET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

सीएसईईटी जुलाई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर (यूनिक आईडी) और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा।

ICSI CSEET admit card Notification

ICSI CSEET important guidelines for the exam day check here

ICSI CSEET admit card direct link

आईसीएसआई सीएसईईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले icsi.edu पर जाएं।
  • अब न्यू@आईसीएसआई टैब खोलें।
  • नया क्या है के तहत, सीएसईईटी 6 जुलाई के एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन ओपन करें।
  • नोटिफिकेशन पर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें।
  • अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अपना एडमिट कार्ड सबमिट करें और चेक करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होगी परीक्षा

सीएसईईटी रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के माध्यम से आयोजित किया जाता है। इस मोड में कैंडिडेट घर या किसी अन्य सुविधाजनक स्थान से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करके परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि कैंडिडेट को मोबाइल फोन, टैबलेट या पामटॉप आदि का उपयोग करके परीक्षा देने की अनुमति नहीं होती है।

एग्जाम पैटर्न

सीएसईईटी एग्जाम की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है। परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाती है जिसमें-

  • बिजनेस कम्युनिकेशन (Business Communication) : 35 प्रश्न, 50 अंक
  • कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क (Legal Aptitude and Logical Reasoning) : 35 प्रश्न, 50 अंक
  • आर्थिक एवं व्यावसायिक वातावरण (Economic and Business Environment) : 35 प्रश्न, 50 अंक
  • करेंट अफेयर्स और मात्रात्मक योग्यता (Current Affairs and Quantitative Aptitude) : 35 प्रश्न, 50 अंक

ये भी पढ़ें

राजनीति नहीं इस कंपनी में जॉब कर रहा अरविंद केजरीवाल का आईआईटियन बेटा

IGNOU से करें फैशन डिजाइनिंग एंड रिटेल में डिप्लोमा, ये है योग्यता