IIM Ahmedabad Placement Highest Salary 2025: आईआईएम अहमदाबाद PGP 2025 बैच के फाइनल प्लेसमेंट में 395 छात्रों को शानदार जॉब ऑफर मिले। कंसल्टिंग, BFSI और जनरल मैनेजमेंट में टॉप पैकेज, मैक्सिमम 1.1 करोड़ और मेडियन 34.6 लाख रहा। जानिए।

IIM Ahmedabad Placement 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने अपने PGP 2025 बैच (Post Graduate Programme in Management) के लिए फाइनल प्लेसमेंट प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस साल प्लेसमेंट में देशभर के टॉप कंपनियों ने हिस्सा लिया और छात्रों को शानदार सैलरी पैकेज ऑफर किए गए। कुल 406 योग्य छात्रों में से 395 ने कंपनियों के ऑफर स्वीकार किए, जबकि 11 छात्रों ने स्टार्टअप या फैमिली बिजनेस में जाने का ऑप्शन चुना।

कंसल्टिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा जॉब ऑफर

इस साल कंसल्टिंग सेक्टर सबसे ज्यादा आकर्षक रहा। कुल 156 ऑफर कंसल्टिंग में दिए गए। इसके बाद बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) में 99 और जनरल मैनेजमेंट में 56 ऑफर मिले। टॉप रिक्रूटर्स में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, मैकिन्से एंड कंपनी, बेन एंड कंपनी, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी और गोल्डमैन साच्स शामिल हैं।

IIM अहमदाबाद 2025 बैच प्लेसमेंट: 1.1 करोड़ का हाईएस्ट सैलरी पैकेज

इस बैच का मैक्सिमम डोमेस्टिक पैकेज 1.1 करोड़ BFSI सेक्टर में रहा, जबकि मेडियन पैकेज 34.6 लाख रुपए और एवरेज पैकेज 35.5 लाख रुपए रहा। कंसल्टिंग रोल में मेडियन पैकेज 40.1 लाख रुपए और टॉप ऑफर 60 लाख रुपए तक पहुंचा। प्रोडक्ट मैनेजमेंट और IT रोल्स में भी अच्छे पैकेज मिले, जिसमें मैक्सिमम ऑफर क्रमशः 44.8 लाख रुपए और 36 लाख रुपए रहा। इंटरनेशनल प्लेसमेंट सीमित रहे, लेकिन कंसल्टिंग में 2 ऑफर मिले, जिनका MEP $103,474 (लगभग 86 लाख रुपए) रहा।

ये भी पढ़ें- IIM Ahmedabad का दुबई में पहला इंटरनेशनल कैंपस शुरू, GCC स्कूलों में 12 अटल टिंकरिंग लैब्स भी खुलेंगे

 आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट: कौन सी कंपनी ने दिए कितने ऑफर?

इस प्लेसमेंट सीजन में 178 कंपनियों ने भाग लिया और कुल 261 रोल्स ऑफर किए। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने सबसे ज्यादा 35 ऑफर दिए, एक्सेंचर स्ट्रेटेजी ने 31 और बैन एंड कंपनी ने 17 ऑफर किए। बीएफएसआई सेक्टर में गोल्डमैन साच्स ने 9 ऑफर दिए, वहीं एवेंडस कैपिटल ने 7 ऑफर दिए। जनरल मनेजमेंट में अडानी ग्रुप ने 6 और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ने 5 ऑफर दिए।

लेटरल हायरिंग और प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स भी रहे शानदार

इस साल लेटरल हायरिंग और प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स में भी वृद्धि देखी गई। लगभग 59% बैच छात्रों के लिए लेटरल प्लेसमेंट के अवसर थे। मास्टरकार्ड, मिंत्रा, नवी टेक्नोलॉजीज और जोमैटो जैसी कंपनियों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस तरह इस साल IIM अहमदाबाद का प्लेसमेंट सीजन रिकॉर्ड और शानदार रहा।

ये भी पढ़ें- CAT 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट: 20 सितंबर तक भरें फॉर्म, यहां देखें स्टेप-बाय-स्टेप अप्लाई प्रोसेस