CAT 2025 Last Date: आईआईएम कैट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2025 है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानें आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और स्टेप-बाय-स्टेप अप्लाई प्रोसेस।
IIM CAT 2025 Registration Last Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) में शामिल होने के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की ओर से आयोजित होने वाले CAT 2025 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 सितंबर, 2025 तक ही है। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास यह गोल्डन मौका है कि वे जल्दी से अपना फॉर्म भर लें। रजिस्ट्रेशन केवल ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 13 सितंबर 2025 थी, जिसे बढ़ा कर 20 सितंबर किया गया था। CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को आयोजित होगी और एडमिट कार्ड 5 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस बार आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी पसंद के 5 टेस्ट सिटी चुनने का ऑप्शन मिलेगा। बाद में उपलब्धता के आधार पर उन्हीं शहरों में से एक सेंटर अलॉट किया जाएगा।
CAT 2025 आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
- SC, ST और PwD उम्मीदवारों को 1300 रुपए फीस देनी होगी।
- अन्य सभी उम्मीदवारों को 2600 रुपए का शुल्क जमा करना होगा।
- SC, ST और PwD कैंडिडेट्स को अपने सर्टिफिकेट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
ये भी पढ़ें- IBPS RRB Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर, जानें प्री और मेंस एग्जाम कब होंगे
IIM CAT 2025: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
CAT 2025 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर CAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से चेक कर लें।
- सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
जो उम्मीदवार देशभर के टॉप IIMs और अन्य मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन का सपना देख रहे हैं, उनके लिए CAT 2025 बेहद अहम है। इसलिए लास्ट डेट का इंतजार किए बिना समय पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
ये भी पढ़ें- RRB NTPC Graduate Level Result 2025: कब आएगा CBT 1 रिजल्ट? कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
