IIT BHU Startup Funding 2025: आपका स्टार्टअप आइडिया शानदार और यूनिक है, तो IIT-BHU इसे आगे बढ़ाने के लिए फंडिग करेगा। IIT-BHU IDPT हब के तहत इनक्यूबेशन प्रोग्राम में चुने गए इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज को 20 लाख रुपये तक की फंडिंग पाने का मौका है। जानिए 

IIT BHU Fund for Startup: अगर आपके पास कोई नया बिजनेस आइडिया है और आप उसे हकीकत में बदलना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) BHU आपको न सिर्फ आपका आइडिया आगे बढ़ाने का मौका दे रहा है, बल्कि इसके लिए जरूरी फंडिंग और कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया करा रहा है। यहां से आपको 20 लाख रुपये तक की फंडिंग मिल सकती है, साथ ही बिजनेस को बढ़ाने के लिए जरूरी नेटवर्क और सपोर्ट सिस्टम का पूरा साथ भी मिलेगा। मतलब, अगर आइडिया दमदार है, तो IIT BHU आपको उसे एक बड़े बिजनेस में बदलने का प्लेटफॉर्म दे रहा है। डिटेल्स जानने के लिए आगे पढ़ें।

IIT BHU से कितनी मिलेगी स्टार्टअप फंडिंग और क्या सुविधाएं

IIT BHU के I-DAPT Hub Foundation ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक खास इनक्यूबेशन प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत, अगर आपका बिजनेस आइडिया चुना जाता है, तो आपको 20 लाख रुपये तक की फंडिंग दी जाएगी। इसके साथ ही, आपको ऑफिस स्पेस, मार्केट तक पहुंच, टेक्निकल और लीगल सपोर्ट और कई तरह के रिसोर्सेज भी मिलेंगे ताकि आपका स्टार्टअप तेजी से आगे बढ़ सके।

ये भी पढ़ें- United Nations Career 2025: संयुक्त राष्ट्र में कैसे मिलती है नौकरी? जरूरी योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस

IIT BHU स्टार्टअप फंड के लिए कब तक और कौन कर सकता है अप्लाई

आपको बता दें कि ये मौका हर किसी को नहीं मिलने वाला, इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें भी रखी गई हैं। चाहे आप स्टूडेंट हों या एंटरप्रेन्योर, आपको फंडिंग पाने के लिए तय मानकों को पूरा करना होगा। आवेदन करने के लिए आप I-DAPT Hub Foundation की ऑफिशियल वेबसाइट www.idapthub.org पर जाकर अपना बिजनेस आइडिया सबमिट कर सकते हैं। आखिरी तारीख 20 अगस्त है। आवेदन करने के लिए जरूरी शर्तों में शामिल है-

  • आपको अपनी कंपनी रजिस्टर करानी होगी।
  • कंपनी भारत सरकार के Department of Industrial Policy and Promotion में रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
  • कंपनी के कम से कम एक फाउंडर को फुल-टाइम स्टार्टअप के साथ जुड़ा होना जरूरी है।
  • कंपनी के एक फाउंडर के पास कम से कम 51% शेयर होने चाहिए।

अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो IIT BHU का ये प्रोग्राम आपके आइडिया को एक सफल बिजनेस में बदलने का बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Indian Army JAG ऑफिसर कैसे बनते हैं? जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया