Janmashtami Quiz 2025 Questions Answers: जन्माष्टमी 2025 पर मजेदार क्विज क्वेश्चन-आंसर में शामिल होकर जानें भगवान कृष्ण से जुड़े रोचक फैक्ट्स, उनकी लीला, जन्मस्थान और इतिहास। 20 सवालों के जवाब देकर परखें अपना नॉलेज, बच्चों को भी बताएं।
Janmashtami Quiz 2025: जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी बेहद खास है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस दिन उत्साह और भक्ति के साथ शामिल होता है। इस दिन धार्मिक रूप से भक्त रात्रि में उपवास रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं, मंदिर सजाते हैं तो वहीं सामजिक और सांस्कृतिक रूप से देखें, तो दही हांडी जैसे खेलों का आयोजन भी करते हैं। जन्माष्टमी और भगवान कृष्ण के बारे में आपका नॉलेज कितना है? जन्माष्टमी 2025 क्विज के जरिए मजेदार तरीके से जानिए कृष्ण और उनके जीवन से जुड़े फैक्ट्स।
जन्माष्टमी किस हिंदू देवता के जन्मदिन पर मनाई जाती है?
A) भगवान शिव
B) भगवान कृष्ण
C) भगवान राम
D) भगवान गणेश
सही उत्तर: B) भगवान कृष्ण
जन्माष्टमी किस महीने की कृष्ण पक्ष अष्टमी को आती है?
A) श्रावण
B) भाद्रपद
C) कार्तिक
D) माघ
सही उत्तर: B) भाद्रपद
भगवान कृष्ण का प्रिय वाद्य यंत्र कौन सा था?
A) ढोलक
B) बांसुरी
C) मंजीरा
D) सितार
सही उत्तर: B) बांसुरी
जन्माष्टमी पर बच्चों के लिए कौन सा प्रसिद्ध खेल आयोजित किया जाता है?
A) कबड्डी
B) दही हांडी
C) खो-खो
D) गिल्ली-डंडा
सही उत्तर: B) दही हांडी
भगवान कृष्ण का जन्मस्थान कहां माना जाता है?
A) वृंदावन
B) मथुरा
C) द्वारका
D) गोकुल
सही उत्तर: B) मथुरा
कृष्ण भगवान के माता-पिता कौन थे?
A) वसुदेव और देवकी
B) नंद और यशोदा
C) कश्यप और अत्रि
D) राजा बलराम
सही उत्तर: A) वसुदेव और देवकी
जन्माष्टमी पर भक्त भगवान कृष्ण को क्या अर्पित करते हैं?
A) माखन
B) मिठाई
C) दूध और दही
D) सभी ऊपर वाले
सही उत्तर: D) सभी ऊपर वाले
दही हांडी खेल का सबसे बड़ा संदेश क्या है?
A) धार्मिक अनुशासन
B) टीमवर्क और उत्साह
C) योग साधना
D) संयम
सही उत्तर: B) टीमवर्क और उत्साह
कृष्ण जी के प्रिय मित्र कौन थे?
A) अर्जुन
B) बलराम
C) सुदामा
D) युधिष्ठिर
सही उत्तर: C) सुदामा
कृष्ण जी ने अर्जुन के साथ किस युद्ध में भाग लिया था?
A) रामायण युद्ध
B) कुरुक्षेत्र युद्ध
C) त्रेता युद्ध
D) समुद्र युद्ध
सही उत्तर: B) कुरुक्षेत्र युद्ध
भगवान कृष्ण ने महाभारत यानी कुरुक्षेत्र युद्ध के समय अर्जुन को कौन सा उपदेश दिया था?
A) रामायण
B) महाभारत
C) भागवतम
D) भगवद गीता
सही उत्तर: D) भगवद गीता
कृष्ण जी ने अपने बचपन में किस असुर का वध किया था?
A) कालिय नाग
B) हिरण्यकश्यप
C) बलि
D) त्रिशंकु
सही उत्तर: A) कालिय नाग
कृष्ण जी का प्रसिद्ध उपनाम माखनचोर क्यों पड़ा?
A) मिठाई पसंद करने के कारण
B) माखन चोरी करने की वजह से
C) गाय पालने के कारण
D) युद्ध कौशल के कारण
सही उत्तर: B) माखन चोरी करने की वजह से
कृष्ण जी का जन्म किस जेल में हुआ था?
A) मथुरा जेल
B) द्वारका जेल
C) गोकुल जेल
D) वृंदावन जेल
सही उत्तर: A) मथुरा जेल
ये भी पढ़ें- Free AI Courses: स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट, यहां ऑनलाइन सीखें मशीन लर्निंग, चैटबॉट और AI एथिक्स
कृष्ण जी ने किस नदी में कालिय नाग का वध किया था?
A) गोदावरी
B) यमुना
C) गंगा
D) सरस्वती
सही उत्तर: B) यमुना
कृष्ण जी ने गोवर्धन पर्वत किसलिए उठाया?
A) भगवान को पूजा
B) नंद बाबा की मदद
C) ग्रामवासियों और गोकुलवासियों की रक्षा
D) अपनी शक्ति दिखाने के लिए
सही उत्तर: C) ग्रामवासियों और गोकुलवासियों की रक्षा
कृष्ण जी की पत्नी कौन थीं जो द्वारका में रहीं?
A) सत्या
B) रुक्मिणी
C) देवकी
D) यशोदा
सही उत्तर: B) रुक्मिणी
कृष्ण जी ने महाभारत में किसके सारथी का काम किया?
A) भीम
B) अर्जुन
C) युधिष्ठिर
D) धृतराष्ट्र
सही उत्तर: B) अर्जुन
कृष्ण जी की रासलीला किस स्थान पर प्रमुख रूप से हुई?
A) द्वारका
B) मथुरा
C) वृंदावन
D) गोकुल
सही उत्तर: C) वृंदावन
कृष्ण जी के मामा का नाम क्या था, जिसका उन्होंने वध किया?
A) हिरण्यकश्यप
B) कंस
C) शिशुपाल
D) शकुनि
सही उत्तर: B) कंस
ये भी पढ़ें- Study Tips: पढ़ाई में टॉपर बनने के लिए अपनाएं ये 10 स्मार्ट आदतें
