JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
JEE Advanced 2026 Exam Date: IIT रुड़की ने जेईई एडवांस्ड 2026 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 17 मई 2026 को दो शिफ्ट में होगी। स्टूडेंट्स यहां टाइमिंग, योग्यता, पेपर पैटर्न, पिछले साल के आंकड़े और जेईई मेन 2026 की डेट्स यहां चेक करें।

देश की सबसे कठिन इंजीनियरिंग परीक्षाओं में जेईई एडवांस्ड
IIT रुड़की ने JEE Advanced 2026 का पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार आसानी से अपनी तैयारी को एक सही दिशा दे सकते हैं, क्योंकि परीक्षा की तारीख से लेकर टाइमिंग तक सब कुछ साफ हो गया है। जेईई एडवांस्ड देश की सबसे कठिन इंजीनियरिंग परीक्षाओं में गिनी जाती है, ऐसे में हर अपडेट बेहद महत्वपूर्ण होता है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड 2026 कब होगा? जानें डेट और टाइमिंग
आईआईटी रुड़की की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा 17 मई 2026 को कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी-
- पेपर 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
- पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
दोनों ही पेपर अनिवार्य होंगे। देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर टेस्ट लिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की पूरी लिस्ट IIT रुड़की जल्द ही जारी करेगा।
जेईई एडवांस्ड 2026 कौन दे सकता है?
JEE Main 2026 के टॉप 2.5 लाख क्वालिफायर्स ही जेईई एडवांस्ड 2026 में शामिल हो सकते हैं। स्टूडेंट का जन्म 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद का होना जरूरी है, आरक्षित वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी। 12वीं या समकक्ष परीक्षा 2024 या 2025 में पास की होनी चाहिए। हर व्यक्ति को JEE Advanced में सिर्फ दो लगातार मौके मिलते हैं। पिछले सेशन में करीब 2,50,236 छात्रों ने JEE Main पास करके JEE Advanced के लिए क्वालिफाई किया था, जो इस परीक्षा की कठिनाई और कॉम्पिटीशन दोनों को दिखाता है।
इस साल कैसा होगा JEE Advanced 2026 का पेपर?
IIT रुड़की ने अभी ऑफिशियल एग्जाम पैटर्न जारी नहीं किया है, लेकिन पिछले सालों के आधार पर जेईई एडवांस्ड का ये फॉर्मेट लगभग तय माना जा रहा है-
- मोड: कंप्यूटर-बेस्ड
- भाषा: हिंदी और इंग्लिश
- कुल पेपर: 2 (पेपर 1 और पेपर 2)
- समय: 3 घंटे प्रति पेपर (PwD उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे)
- सब्जेक्ट: फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स
- कुल प्रश्न: लगभग 54 (18-18 हर विषय से)
- मार्किंग: फुल, पार्टियल और जीरो मार्किंग (सवाल के प्रकार पर निर्भर)
JEE Advanced के सवाल हर साल पैटर्न बदलने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए समझ के साथ पढ़ाई करना सबसे महत्वपूर्ण है।
JEE Main 2026 कब है?
JEE Advanced में बैठने के लिए पहले JEE Main क्लियर करना जरूरी है, इसलिए इसकी तारीखें भी ध्यान रखें-
- सेशन 1: 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026
- सेशन 2: 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2026
इनमें से किसी भी सेशन में टॉप रैंक पाने वाले उम्मीदवार ही JEE Advanced 2026 में शामिल हो सकेंगे।

