सार

जेईई मेन 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज ओपन होगा। उम्मीदवार jeemain.nta.ac.in पर लॉग इन करने के बाद अपने फॉर्म में जरूरी चेंजेज कर सकते हैं।

JEE Main 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य या जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो आज, 6 दिसंबर को खोलने जा रही है। उम्मीदवारों को 8 दिसंबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म पर कुछ इंफॉर्मेशन एडिट करने की अनुमति दी जाएगी। करेक्शन विंडो ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर ओपन होगा जिस पर लॉगइन कर कैंडिडेट अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

बंद हो चुकी है जेईई मेन 2024 सेशन 1 एप्लीकेशन विंडो

जेईई मेन 2024 सेशन 1 की एप्लीकेशन विंडो 4 दिसंबर को बंद हो गई। मूल रूप से, आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया था। अपने जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए आगे दिये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

जेईई मेन 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें?

  • jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन लिंक खोलें या कैंडिडेट पेज पर लॉगिन करें।
  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें।
  • यदि आवश्यक हो तो जरूरी बदलाव करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • डिटेल सबमिट करें।
  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें या भविष्य के संदर्भ के लिए फाइनल पेज का स्क्रीनशॉट लें।

जेईई मेन एग्जाम के माध्यम से इन संस्थानों में एडमिशन

एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य भाग लेने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए जेईई मेन 2024 का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। यह आईआईटी जेईई एडवांस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट भी करेगा।

ये भी पढ़ें

कौन हैं बायजू रवींद्रन? 15 हजार स्टाफ को सैलरी देने गिरवी रखा अपना घर

देश के 10 सबसे यंग IAS ऑफिसर्स, जिन्होंने भरी छोटी उम्र में ऊंची उड़ान