सार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Mains Answer Key 2023 जारी कर दी है। इस संबंध में आपत्ति विंडो 2 फरवरी को खोली गई है। यह 4 फरवरी को बंद होगी। जो उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे 200 रुपए के शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं।
करियर डेस्क। JEE Mains Answer Key 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन्स उत्तर कुंजी 2023 (JEE Mains Answer Key 2023) जारी कर दी है। जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से सेशन 1 की उत्तर कुंजी यानी 'ऑन्सर की' डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में आपत्ति विंडो 2 फरवरी को खोली है और यह कल यानी शनिवार 4 फरवरी 2023 को बंद हो जाएगी। वे उम्मीदवार, जो उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग के रूप में आपत्ति दर्ज कराए गए हर सवाल के लिए 200 रुपए के शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं। प्रोसेसिंग फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
आपत्ति सही मिली तो रिवाइज्ड ऑन्सर की जारी होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों की ओर से की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों यानी संबंधित सब्जेट के एक्टपर्ट पैनल की ओर से किया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित यानी रिवाइज कर सभी उम्मीदवारों के लिए उसी के अनुसार लागू किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संशोधित फाइनल उत्तर कुंजी यानी रिवाइज्ड फाइनल ऑन्सर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार करेगी। किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी आपत्ति की स्वीकृति/ अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा। चुनौती के बाद विशेषज्ञों की ओर से तय की गई कुंजी फाइनल होगी। इस संबंध में और अधिक जरूरी डिटेल्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच की जा सकती है।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें