सार

KVS Hindi Translator Exam: हिंदी अनुवादक के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से यह स्लिप क्रॉस चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

करियर डेस्क। KVS Hindi Translator Exam: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने हिंदी अनुवादक यानी हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। केवीएस में हिंदी ट्रांसलेटर पद की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से यह स्लिप क्रॉस चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि हिंदी अनुवादक के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी मोड) 20 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एग्जाम सिटी स्लिप की जांच के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही, नीचे दिए कुछ आसान स्टेप्स के जरिए सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए कैससे डाउनलोड करें केवीएस हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम सिटी स्लिप

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होमपेज पर हिंदी ट्रांसलेटर सिटी डिस्प्ले लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और पेज पर लॉग इन करें।

एग्जाम सिटी स्लिप को क्रॉस चेक करें और सही होने पर उसे डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट भी रख लें। 

यूपीएससी ने भी निकाली 73 पद पर भर्ती 

दूसरी ओर, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सहायक नियंत्रक (असिस्टेंट कंट्रोलर) और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से एप्लिकेशन मांगे हैं। वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए योग्य एवं आवेदन के इच्छुक हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस अभी जारी है और यह प्रक्रिया 2 मार्च 2023 को बंद कर दी जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 73 पदों को भरेगा।

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल