सार
LIC AAO Recruitment 2023: एलआईसी एएओ रिक्रूटमेंट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को आज बंद कर देगा। उम्मीदवारों के आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2023 तक है। वहीं, ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 तक है।
करियर डेस्क। LIC AAO Recruitment 2023: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी भारतीय जीवन बीमा निगम 31 जनवरी 2023 को एलआईसी एएओ रिक्रूटमेंट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को बंद कर देगा। जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के माध्यम से कर सकते हैं।
बता दें कि उम्मीदवारों के आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2023 तक है। वहीं, ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 तक है। इसके अलावा इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा कर सकते हैं।
एलआईसी एएओ रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in को ओपन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एलआईसी करियर लिंक पर क्लिक करें।
यहां एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए लिंक मिलेगा।
इस लिंक पर क्लिक करें और उम्मीदवार मांगी गई जानकारी के साथ खुद को रजिस्टर करें।
एक बार प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद, आवेदन पत्र को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
पूरी डिटेल को सबमिट करें और इसके बाद उम्मीदवार का आवेदन जमा हो जाएगा।
पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी को उम्मीदवार अपने पास रखें।
सामान्य वर्ग व अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क + सूचना शुल्क 700 रुपये + ट्रांजेक्शन शुल्क + जीएसटी अप्लाई होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या PwBD केटेगरी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क 85 रुपए + ट्रांजेक्शन शुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन और गाइडलाइंस को देख सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें