सार

एक्सिस बैंक ने एनएमआईएमएस से बीबीए की छात्रा मालिसा फर्नांडीस को कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के डिप्टी मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है। इस पोस्ट पर उन्हें जबरदस्त सैलरी पैकेज ऑफर की गई। जानें उनके बारे में।

 

एनएमआईएमएस हैदराबाद से 2023 बैच की बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की छात्रा मालिसा फर्नांडिस इन दिनों 10.05 लाख का रिकॉर्ड-तोड़ सैलरी पैकेज हासिल करने के लिए चर्चा में हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक ने मालिसा फर्नांडीस को कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के डिप्टी मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है।

लिंक्डइन अकाउंट से शेयर की जानकारी

एक्सिस बैंक ने मालिसा फर्नांडीस को कॉपोरेट कम्युनिकेशन में डिप्टी मैनेजर के पद पर जॉब दी है। मालिसा ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि मुंबई में प्रतिष्ठित एक्सिस हाउस से करियर शुरू करना उत्साह बढ़ाने वाला है। मैं बैंक की टीम में शामिल होने और अपना योगदान देने के लिए रोमांचित हूं।

एनएमआईएमएस हैदराबाद के निदेशक ने दी बधाई

एनएमआईएमएस हैदराबाद के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ घोष ने मालिसा फर्नांडीस को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने एनएमआईएमएस हैदराबाद के प्रोग्राम चेयरपर्सन डॉ. आशीष विश्वास और प्लेसमेंट टीम के आशीष पाल की भी उनके प्रयासों के लिए सराहना की है। 

यूपी की सृजन अग्रवाल मिला 50 लाख रुपये का जॉब पैकेज

हाल ही में, उत्तर प्रदेश के हाथरस के घंटाघर की रहने वाली छात्रा सृजन अग्रवाल ने अमेरिकी तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट में 50 लाख रुपये के भारी पैकेज के साथ जॉब हासिल करके इतिहास रच दिया है। 

माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्न के रूप में किया था काम

सृजन अग्रवाल के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सृजन अग्रवाल कानपुर के डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड (AITH) की स्टूडेंट हैं। उन्होंने AITH से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। सृजन अग्रवाल के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, सृजन अग्रवाल जब अपने बी.टेक कोर्स के दूसरे वर्ष में थे, तब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्न के रूप में काम किया था। सृजन अग्रवाल ने बेंगलुरु से इंटर्नशिप पूरी की थी और अब माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें 50 लाख रुपये का जॉब पैकेज ऑफर किया है।

ये भी पढ़ें

Dadasaheb Phalke Award: क्या है दादा साहेब फाल्के अवार्ड, किसे और क्यों दिया जाता है ? इंपोर्टेंट फैक्ट

UPSC IAS Interview के लिए फॉलो करें टॉपर्स प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

कम उम्र में छूटा स्कूल, आज हैं इस IIM में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मेंबर