सार
NMRC Facility For UPSC Pre Exam 2023 Candidate: यूपीएससी प्री एग्जाम 28 मई को आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में एनएमआरसी ने सिविल सेवा एग्जाम देने जाने वाले कैंडिडेट्स के लिए इस दिन सुबह 8 बजे के बजाए 6 बजे मेट्रो की फेसेलिटी शुरू करेगी।
एजुकेशन डेस्क। सिविल सेवा परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रशासन ने 28 मई को सुबह 8 बजे के बजाय 6 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। मेट्रो के प्रशासनिक अधिकारियों ने सिविल सर्विस के एग्जाम को देखते हुए कैंडिडेट्स को यह सुविधा दी है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्री एग्जाम 28 मई रविवार को आयोजित किया जा रहा है।
Noida Metro service from 6 am on 28 may: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा है कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 28 मई को सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो रेल की सुविधा शुरू करने जा रहा है। यूपीएससी एगजाम के कैंडिडेट्स के लिए यह फेसेलिटी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एक सीनियर आईएएस अफसर ने कहा है कि मेट्रो रेल की सुविधा सुबह 6 बजे से मिलने से सिविल सेवा का एग्जाम देने जाने वाले कैंडिडेट्स को काफी सुविधा हो जाएगी।
metro service on 28 may for upsc candidates: कैंडिडेट्स के समय की बचत होगी
मेट्रो की सुविधा 28 तारीख को सुबह 6 बजे से मिलने से कैंडिडेट्स को ऑटो और बस के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। मेट्रो का संचालन शुरू होने से उनके समय की भी बचत होगी और वह समय से एग्जाम सेंटर तक पहुंच सकेंगे। यूपीएससी ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी इंस्ट्रक्शन दिया था कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले यानी सुबह के सत्र के लिए सुबह 09.20 बजे तक और दोपहर के सेशन के लिए दोपहर 2.20 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी। लेट होने पर एगजाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें UPSC 2022 में 29 मुस्लिम कैंडिडेट्स ने मारी बाजी, चार ने टॉप 100 में बनाई जगह