सार

Layoff in Byju's: बायजूस ने 1000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का निर्णय लिया है। निकाले जाने वाले कर्मचारियों को कंपनी दो माह की सैलरी भी देगी। 

एजुकेशन डेस्क। कई  सारी कंपनियां अब कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। आईबीएम, रेडिट ने भी कई सारे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अब बायजूस भी इसी राह पर है। शिक्षा क्षेत्र में पैर जमा चुकी ऑनलाइन कंपनी बायजूस भी एक हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। दो माह की सर्विस पे देने के साथ कंपनी कर्मचारियों को कंपनी से निकाल देगी। हालांकि 5,000 कर्मचारियों को कंपनी 6 माह पहले ही निकाल चुकी है।  

layoff in byju's 2023: सेल्स और मार्केटिंग के कर्मचारियों पर गाज
सूत्रों की माने तो कंपनी के मार्केटिंग मैनेजरों को इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं कि देश भर में चल रहे 280 ट्यूशन सेंटरों में से हर सेंटर से सेल्स और मार्केटिंग सेक्शन से से दो-दो लोगों की छंटनी की जाए। ऐसे में करीब 150 मार्केटिंग मैनेजर्स की जॉब पर तलवार लटक रही है। सेल्स टीम में कई सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजरों ने बेंगलुरु हेड ऑफिस वाली फर्म छोड़ दी है।  

ये भी पढ़ें  Layoff in Reddit 2023: रेडिट कंपनी भी कॉस्ट कटिंग के लिए करेगी छंटनी, जानें कितने कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

दो माह की सैलरी देकर कर्मचारियों को निकालेगी बायजूस
thousand employees going to fired in byjus: कपंनी कर्मचारियों को करीब दो महीने की सैलरी देकर करीब दो माह कंपनी कह रही है लेकिन यह कर पाना भी मुश्किल दिख रहा है। बायजूस बॉरोवर्स के साथ डिस्प्यूट के बाद करीब 99 अरब से अधिक के लोन पर पेमेंट नहीं करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक बायजूस ने सोमवार को देय चार करोड़ रुपये के इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं किया है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक उसने न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में कर्ज को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें IT Sector Layoff : 2023 में अब तक कहां-कहां कितनों की गई नौकरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

बायजूस ने फाइनेंशियल क्राइसिस को नकारा
हालांकि बायजूस ने किसी भी तरह के फाइनेंशियल क्राइसेस को खारिज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी का बैंक बैलेंस मजबूत बना हुआ है।