सार

OSSSC Recruitment 2023: नर्सिंग ऑफिसर के 7483 पदों के लिए ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने वैकेंसी निकाली हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। 

करियर डेस्क। OSSSC Recruitment 2023: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने 7483 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.osssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजित हो सकती है।

ओएसएसएससी रिक्रूटमेंट 2023 वैकेंसी डिटेल: रिक्रूटमेंट ड्राइव ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन के जरिए 7483 नर्सिंग ऑफिसर पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

ओएसएसएससी रिक्रूटमेंट 2023 एज लिमिट: परीक्षा में शामिल होने के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ओएसएसएससी रिक्रूटमेंट 2023 सेलेक्शन प्रॉसेस: नर्सिंग ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों का चयन यानी सलेक्शन लिखित परीक्षा पर आधारित है। परीक्षा में 1 अंक के 100 सवाल होंगे। इस परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे है।

ओएसएसएससी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जानिए आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवार ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टॉफ सेलक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.osssc.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के लिए स्टेप बाई स्टेप यानी चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ें।
  • आयोग की ओर से मांगे गए सभी दस्तावेजों को सही तरीके से अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसे डाउनलोड कर सेव कर लें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल