कहते हैं कि कोशिशें कभी बेकार नहीं जातीं और शुरुआत कभी भी हो सकती है। इनसे मिलिए! ये हैं शैलजाबेन काले। गुजरात के वडोदरा में रहती हैं। मूलत: यूपी की रहने वालीं शैलजा जब 10 साल की थीं, तब इनका परिवार गुजरात आ गया था। जैसे ही इन्होंने 12वीं क्लियर की, शादी कर दी गई। इनके एक बेटा और बेटी है। बेटी बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही है, जबकि बेटा विदेश में है। पति राजेश पेट्रोलियम कंपनी में नौकरी करते हैं। मतलब शैलजा की जिंदगी में कोई आर्थिक संकट नहीं। लेकिन हमेशा से ही खुद के लिए कुछ करने का सपना रहा। वे अकसर खाली समय में यूट्यूब देखा करती थीं। अचानक उन्हें आइडिया आया। 2018 में उन्होंने शुद्ध घानी तेल का कारोबार शुरू किया। इस बिजनेस पर उन्होंने सिर्फ 3 लाख रुपए खर्च किए। बिजनेस के सारे तौर-तरीके और तकनीकी ज्ञान इंटरनेट से सीखा। आज शैलजाबेन सालाना 3-4 लाख रुपए मुनाफा कमा रही हैं, वो भी घर बैठे।