नई दिल्ली. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं अटक गईं थीं। बाकी परीक्षाएं होगीं या नहीं? इसे लेकर लंबे समय से कयासबाजी का दौर चल रहा था। जिस पर सीबीएसई ने ब्रेक लगा दिया है। बोर्ड ने बचे हुए पेपर 1 से 15 जुलाई के बीच कराने का फैसला किया है। अब 12वीं के 83 में 29 अहम सब्जेक्ट की परीक्षाएं ही होंगी, जो किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक हैं। इनमें बिजनेस स्टडी, जियोग्राफी, हिंदी, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इंफरमेशन प्रैक्टिस, आईटी और बायोटेक्नोलॉजी प्रमुख हैं। लेकिन, महामारी के बीच परीक्षा होने से स्टूडेंट्स चिंतित हैं, उनके मन में कई सवाल भी आ रहे हैं।
ऐसे में एक्सपर्ट्स देश भर में पढ़ाई कर रहे करीब 31 लाख से ज्यादा छात्रों को बिना डरे बेहतर तैयारी के टिप्स दे रहे हैं, पॉजिटिव रहने के साथ प्रैक्टिस तक की स्ट्रेटजी बताई गई है-