Priya Nair Success Story: प्रिया नायर HUL की पहली महिला CEO और MD बनने जा रही हैं। वह 1 अगस्त 2025 से इस पद को संभालेंगी। प्रिया नायर, रोहित जावा की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को रिटायर हो रहे हैं। जानिए प्रिया नायर के एजुकेशन, करियर की रोचक बातें।

Priya Nair Education: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) इतिहास रचने जा रहा है। देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक HUL को पहली महिला CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर मिलने जा रही हैं। कंपनी ने प्रिय नायर को अपना अगला सीईओ और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है। वह 1 अगस्त 2025 से यह जिम्मेदारी संभालेंगी। प्रिय नायर रोहित जावा की जगह लेंगी। रोहित जावा 31 जुलाई 2025 को HUL के सीईओ पद से रिटायर होंगे। प्रिय नायर इस समय यूनिलीवर की ग्लोबल डिवीजन "ब्यूटी एंड वेलबीइंग" की प्रेसिडेंट हैं।

प्रिया नायर का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Priya Nair Education Qualification)

प्रिय नायर का एजुकेशन बैकग्राउंड काफी शानदार है। वह मुंबई के सिडेनहम कॉलेज में कॉमर्स की छात्रा रही हैं। B.Com की डिग्री लेने के बाद उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से मार्केटिंग में MBA की डिग्री हासिल की। फिर उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में एडवांस्ड कोर्स किया।

ये भी पढ़ें: UGC NET 2025 जून एग्जाम रिजल्ट कब आयेगा? फाइनल आंसर की जल्द, कहां-कैसे चेक करें

प्रिया नायर का करियर (Priya Nair Career Interesting Facts)

प्रिया नायर ने करीब 30 साल पहले अपना करियर शुरू किया था। अब वह HUL की पहली महिला CEO बनने जा रही हैं। प्रिय नायर की सफलता की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने HUL से अपने करियर की शुरुआत 1995 में की थी। उन्होंने अपने करियर के इन 30 सालों में कंपनी के अलग-अलग विभागों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। कंपनी में उन्होंने कंज्यूमर इनसाइट्स मैनेजर से लेकर ब्रांड मैनेजर तक की भूमिका निभाई। डव (Dove), रिन (Rin) और कम्फर्ट (Comfort) जैसे मशहूर प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग और मार्केटिंग में उनकी बड़ी भूमिका रही। फिर उन्होंने डिओडोरेंट्स, ओरल केयर, लॉन्ड्री बिजनेस और कस्टमर डेवलपमेंट जैसे कई अहम सेगमेंट्स को संभाले। आगे बढ़ते हुए वह कंपनी की वेस्ट इंडिया रीजन की जनरल मैनेजर बनीं। इसके बाद एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीसीवीपी (CCVP) के रूप में HUL के होमकेयर फिर बाद में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर सेगमेंट का पदभार संभाला।

ये भी पढ़ें- Best Work From Home Jobs 2025: घर बैठे फ्रीलांस जॉब करें, कमाएं 10 हजार से 1 लाख रुपए तक महीना

प्रिया नायर का भारत से ग्लोबल लीडरशिप तक का शानदार सफर (Priya Nair Success Story)

प्रिया नायर को भारत में उनके बेहतरीन काम के कारण, इंटरनेशनल बिजनेस में बड़े रोल दिए गए। वह साल 2022 में यूनिलीवर की ब्यूटी एंड वेलबीइंग यूनिट का ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) बनीं। फिर 2023 में उसी डिवीजन की प्रेसिडेंट बनाई गईं। अब 2025 में वह HUL की CEO और MD बनने जा रही हैं। इस पोस्ट के साथ ही वह कुछ जरूरी अप्रूवल के बाद HUL के बोर्ड में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (ULE) की मेंबर बनी रहेंगी।

प्रिया नायर की पर्सनल लाइफ (Priya Nair Personal Life)

कोल्हापुर में मलयाली माता-पिता के घर जन्मी प्रिया नायर, मुंबई में पली-बढ़ीं और यहीं से शुरुआती पढ़ाई भी पूरी की। प्रिया की शादी एंटरप्रेन्योर मनमोहन से हुई है। दोनों की एक 13 साल की बेटी है, जिसका नाम महक है।