सार

Rajasthan RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती निकाली है। 12 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक आवेदन करें। rpsc.rajasthan.gov.in पर पूरी जानकारी देखें।

Rajasthan RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती उच्च शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है। इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू होकर 10 फरवरी 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन करने और भर्ती से संबंधित सभी जानकारी के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। इंपोर्टेंट डिटेल नीचे चेक करें।

पात्रता (Eligibility)

  • उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
  • कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से प्रथम श्रेणी में पीजी या डॉक्टरेक्ट की उपाधि या 5 वर्षों का पढ़ाने का एक्सपीरिएंस हो।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य वर्ग: ₹600
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/PwBD): ₹400

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • लिखित परीक्षा: कुल 200 अंकों की होगी।
  • इंटरव्यू: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा।

RPSC Assistant Professor recruitment notice

RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन कैसे करें?

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "RPSC Online" टैब में जाकर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रख लें।
  • भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल और सुनीता में ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन, किसका करियर दमदार?

टॉप 10 सरकारी नौकरी, जानिए कौन है सैलरी और रुतबा में सबसे ऊपर?