सार

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकीय अधिकारी के पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए कुल 86 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 32 उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्टेटस फाइनल है।

करियर डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकीय अधिकारी के पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना सेलेक्शन स्टेटस राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए कुल 86 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। रिजल्ट पीडीएफ पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सूचित किया है कि 32 उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्टेटस फाइनल है। स्क्रीनिंग टेस्ट 18 दिसंबर 2022 को पूरे राजस्थान में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। जो उम्मीदवार आरपीएससी राजस्थान स्टेटिस्टिकल ऑफिसर स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होम पेज पर 'न्यूज एंड इवेंट्स' टैब दिया है, इसे ओपन करें यहां उम्मीदवारों को सांख्यिकीय अधिकारी स्क्रीनिंग रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।

रोल नंबर की मदद से उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें। इसके बाद पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके सेव कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल