सार
Sainik School Admission 2024: सैनिक स्कूल एडमिशन प्रक्रिया के तहत एंट्रेंस एग्जाम उतीर्ण छात्रों को AISSEE काउंसलिंग फॉर्म 31 मार्च 2024 रात 11:55 बजे तक जमा करना होगा। आगे चेक करें सैनिक स्कूल एडमिशन प्रोसेस से संबंधित इंपोर्टेंट डेट्स और डिटेल्स।
Sainik School Admission 2024: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश काउंसलिंग (एआईएसएल) ने सैनिक स्कूल प्रवेश काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑप्शन फॉर्म स्वीकार करना शुरू कर दिया है। जो छात्र एआईएस 2024 उतीर्ण कर चुके हैं और कक्षा 6 और 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अपनी च्वाइस ऑफिशियल वेबसाइट, pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling के माध्यम से जमा करनी होगी।
31 मार्च तक जमा कर सकते हैं एआईएस काउंसलिंग फॉर्म
एआईएस काउंसलिंग फॉर्म 31 मार्च 2024 रात 11:55 बजे तक जमा करना होगा।AISSAC 2024 के माध्यम से प्राप्त सैनिक स्कूल एडमिशन प्रोविजन है, और इसे तब तक फाइनल नहीं माना जाएगा जब तक कि संबंधित स्कूल में छात्रों का मेडिकल और फिजिकल वेरिफिकेशन समाप्त नहीं हो जाता।
सैनिक स्कूल एडमिशन काउंसलिंग प्रोग्राम इंपोर्टेंट डेट्स
- रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू है।
- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मार्च रात 11.55 बजे तक है।
- सीट अलॉटमेंट 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे होगा।
- अलॉट स्कूल की स्वीकृत करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे तक है।
- 15 अप्रैल को सुबह 8 बजे से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
- डॉक्यूमेंट और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल है।
एडमिशन कंफर्म होने पर ही लें अपने स्कूल से टीसी
एडमिशन प्रोसेस के दौरान, छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे। अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, माता-पिता को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की पुष्टि होने के बाद ही मूल स्कूल से स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) के लिए आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें
आईआईटी कानपुर ने ऑफर किये नये ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, 31 मार्च तक करें आवेदन