Diwali School Holidays 2025: राजस्थान, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों ने दिवाली 2025 छुट्टियों की डेट्स जारी कर दी हैं। जानिए कहां कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे। वहीं कर्नाटक में छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं लेकिन वजह दिवाली नहीं कुछ और है। पढ़ें।

Diwali Holidays 2025: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही देशभर के स्कूली बच्चों और शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान छा गई है। कई राज्यों की सरकारों ने दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस बार कुछ राज्यों में छुट्टियां सिर्फ कुछ दिनों की हैं, तो वहीं कहीं बच्चों को पूरे दो हफ्ते तक की लंबी छुट्टी का तोहफा मिला है। जानिए किस राज्य में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे।

बिहार: दिवाली और छठ पूजा की संयुक्त छुट्टी

बिहार में दिवाली के साथ-साथ छठ पूजा की छुट्टियों को एक साथ जोड़ा गया है। यहां 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे, जिससे छात्रों और शिक्षकों को दोनों प्रमुख त्योहार मनाने का समय मिलेगा। राज्य सरकार का मानना है कि इससे गांव लौटने वाले परिवारों और शिक्षकों को यात्रा में सुविधा होगी और त्योहार की तैयारियों में आसानी होगी।

उत्तर प्रदेश: कुल 6 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश में दिवाली ब्रेक थोड़ा छोटा रखा गया है। राज्य के स्कूल 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। साथ ही 18 और 19 अक्टूबर (वीकेंड) को मिलाकर कुल 6 दिन की छुट्टी मिलेगी। शिक्षा विभाग ने यह शेड्यूल इस तरह बनाया है कि पढ़ाई पर ज्यादा असर न पड़े और त्योहार का मजा भी बना रहे।

राजस्थान के स्कूलों में 12 दिनों की दिवाली छुट्टी

राजस्थान शिक्षा विभाग ने इस साल छात्रों को बड़ा गिफ्ट दिया है। राज्य में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 12 दिन की लंबी छुट्टी घोषित की गई है। इससे छात्रों और शिक्षकों को दिवाली का आनंद परिवार के साथ मनाने का पूरा समय मिलेगा।

कर्नाटक: 8 से 18 अक्टूबर तक स्कूल बंद

कर्नाटक में स्कूलों की छुट्टियां इस बार दिवाली से पहले ही शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की कि 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, यह छुट्टी सामाजिक और शैक्षणिक जनगणना (कास्ट सर्वे) के कारण दी गई है, ताकि शिक्षक और प्रशासनिक कर्मचारी सर्वे कार्य में शामिल हो सकें। कुछ जिलों जैसे कोप्पल में लगभग 97% सर्वे पूरा हो चुका है, जबकि उडुपी और दक्षिण कन्नड़ में अभी काम बाकी है। यह ब्रेक बच्चों और शिक्षकों के लिए दिवाली से पहले की राहतभरी छुट्टी साबित हो रही है।

ये भी पढ़ें- Memory Tricks for Exams: कम समय में ज्यादा याद करें, टॉप 8 ट्रिक्स से पढ़ाई हो जाएगी सुपर ईजी

अन्य राज्य भी जल्द करेंगे छुट्टियों का ऐलान

कर्नाटक, राजस्थान, यूपी और बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी जल्द दिवाली हॉलिडे का सर्कुलर जारी होने की उम्मीद है। लंबे समय तक पढ़ाई और परीक्षाओं के बाद अब बच्चों में छुट्टियों को लेकर जबरदस्त उत्साह है। शिक्षक भी इस ब्रेक का इस्तेमाल आराम और नए सेशन की तैयारी में करेंगे। कर्नाटक के सर्वे से लेकर बिहार की छठ पूजा तक, हर राज्य अपनी तरह से त्योहार मना रहा है।

ये भी पढ़ें- DSSSB दिल्ली शिक्षक भर्ती 2025: 5346 वैकेंसी के लिए कौन कर सकता है आवेदन, कितनी मिलेगी सैलरी?