SSC की ओर से CGL Tier 1 Exam 2025 की आंसर की ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं और गलती दिखने पर तय समय में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया यहां जानें।
SSC CGL Tier 1 Answer Key 2025: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2025 में शामिल लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) आज यानी 16 अक्टूबर 2025 को Tier 1 परीक्षा की Answer Key और Response Sheet जारी कर सकता है। आंसर की जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसे चेक और डाउनलोड कर पाएंगे।
SSC CGL Tier 1 Answer Key कैसे चेक करें?
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Latest News सेक्शन में Answer Key टैब पर क्लिक करें।
- Combined Graduate Level Examination (Tier 1) 2025 Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
- अपने रोल नंबर और पासवर्ड या रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आंसर की दिखाई देगी। इसे डाउनलोड और सेव कर लें।
ये भी पढ़ें- MP SET 2025 नोटिफिकेशन जारी: इस दिन से करें अप्लाई, जानें कितनी लगेगी फीस?
आंसर की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
आंसर की जारी होने के बाद यदि किसी प्रश्न और उसके आंसर में गलती दिखे, तो उम्मीदवार निर्धारित समय में Answer Key पर आपत्ति या ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए SSC द्वारा तय फीस जमा करनी होगी और दिए गए फॉर्मेट में डिटेल दर्ज करते हुए साक्ष्य या रेफेरेंस भी देने होंगे।
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2025 में कितने उम्मीदवार शामिल हुए?
- CGL Tier 1 परीक्षा 15 दिनों में पूरी हुई।
- 126 शहरों में 255 सेंटर पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग 13.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
- कुल 28 लाख उम्मीदवार ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।
ये भी पढ़ें- 18 की उम्र में पढ़ाई छोड़ी, Zepto शुरू कर 22 में बने 4480 Cr के मालिक
SSC CGL Tier 1 के बाद आगे क्या होता है?
एसएससी सीजीएल यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम चार स्टेप्स में पूरा होता है। अगर आपने Tier 1 (पहला चरण) दे दिया है, तो आगे के प्रोसेस में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण यानी Tier 2 परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। Tier 1 के मार्क्स फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते, ये सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होता है। असली कंपीटिशन टियर 2 मुख्य परीक्षा से शुरू होती है।
Tier 2- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
Tier 2 परीक्षा कंप्यूटर पर होती है (CBT मोड में)। इसमें अलग-अलग पेपर होते हैं, पद के हिसाब से-
पेपर 1: मैथ्स, अंग्रेजी, रीजनिंग, जीके और कंप्यूटर, सभी उम्मीदवारों के लिए
पेपर 2: स्टेटिस्टिक्स, सिर्फ JSO पद के लिए
पेपर 3: फाइनेंस और इकोनॉमिक्स सिर्फ AAO पद के लिए
इस परीक्षा में जो अच्छा स्कोर करता है, वही आगे के लिए सेलेक्ट होता है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
Tier 2 के बाद, जो उम्मीदवार मेरिट में आते हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाता है। इस दौरान आपको अपने सभी जरूरी कागज दिखाने होते हैं, जैसे –
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट्पर
- हचान पत्र (ID Proof)
- जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)
फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit List)
फाइनल लिस्ट सिर्फ Tier 2 के अंकों पर बनती है। यानि Tier 1 के नंबर सिर्फ क्वालिफाई करने के लिए काम आते हैं। मेरिट लिस्ट के हिसाब से उम्मीदवारों को उनकी पोस्ट और प्रेफरेंस, जो उन्होंने फॉर्म में भरा था, के अनुसार जॉब दी जाती है।
जॉइनिंग और ट्रेनिंग
जब आपका नाम फाइनल लिस्ट में आ जाता है, तो संबंधित विभाग जैसे- इनकम टैक्स, CAG, रेलवे, CBIC आदि आपको जॉइनिंग लेटर भेजता है। फिर मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट चेकिंग के बाद आपकी जॉइनिंग और ट्रेनिंग शुरू होती है।
