सार
SSC JE Exam 2023: एसएससी जेई परीक्षा 2023 ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस सबमिशन विंडो ssc.nic.in पर ओपन हो गई है। डिटेल आगे चेक करें।
SSC JE Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने 20 दिसंबर, 2023 को एसएससी जेई परीक्षा 2023 ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस सबमिशन विंडो खोली है। जो उम्मीदवार पेपर II में उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म जमा कर सकते हैं।
SSC JE Exam 2023: 25 दिसंबर तक सबमिट कर सकते हैं फॉर्म
ऑफिशियल इंफॉर्मेशन के अनुसार, ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म जमा करने की विंडो 25 दिसंबर, 2023 तक एक्टिव रहेगी। जो उम्मीदवार उपरोक्त अवधि के दौरान अपने ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस का उपयोग करने में विफल रहते हैं, उन्हें जमा करने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा। उनके विकल्प और ऐसे उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची/अंतिम चयन में शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा। PwBD उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें केवल उन्हीं पदों के लिए प्राथमिकता दी जाए जो उनके लिए उपयुक्त माने गए हों।
एसएससी जेई परीक्षा 2023: ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म कैसे जमा करें
ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म जमा करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेपस को फॉलो कर सकते हैं।
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- उम्मीदवार के लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक डिटेल दर्ज करें।
- एक बार हो जाने पर, ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस विंडो खुल जाएगी।
- डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
4 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
एसएससी जेई पेपर II 4 दिसंबर, 2023 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था और आंसर की 7 दिसंबर, 2023 को जारी की गई थी। ऑब्जेक्शन उठाने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर, 2023 तक थी। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर देख सकते हैं।
SSC JE Exam 2023 Official Notice Here
ये भी पढ़ें
IIT ग्रेजुएट, नौकरी छोड़ी, 5 हजार से शुरु कर 1100 करोड़ की कंपनी बनाई
IAS सलोनी वर्मा, कोचिंग के बजाय सेल्फ स्टडी को चुना, UPSC AIR 70 मिला