सार

तेलंगाना 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में कुल 86.59 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

एजुकेशन डेस्क। तेलंगाना बोर्ड की ओर से बुधवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस साल पांच लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं में इस बार कुल 86.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है. तेलंगाना बोर्ड ने टीएस 10 वीं एसएससी परीक्षा 2023 को 3 से 13 अप्रैल तक आयोजित की थी। 

अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा टीएस एसएससी (TSSSC) हॉल टिकट नंबर का प्रयोग कर परिणाम चेक कर सकते हैं। results.bsetelangana.org पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर दर्ज करने होंगे।

ये भी पढ़ें. CGBSE 10th 12th Result 2023: लड़कों से फिर आगे निकलीं लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

दसवीं के छात्र विभाग की अधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in 2023 पर अपना रोल नंबर और विवरण भर कर अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं। मूल टीएस एसएससी मार्कशीट को संबंधित स्कूलों से ही छात्रों को लेना होगा। पिछले साल, 5,03,579 दसवीं की परीक्षा 2023 में शामिल हुए और 90% उत्तीर्ण हुए। 2021 और 2020 के दौरान, COVID-19 महामारी की स्थिति और वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड के कारण उत्तीर्ण प्रतिशत 100% था।

ये भी पढ़ें.  Tamilnadu Board 12 Result 2023: शाबाश नंदिनी...इंटर में इस होनहार स्टूडेंट को मिले 600 में 600 नंबर

यहां देखें 10वीं का परिणाम
दसवीं कक्षा का परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स  bse.telangana.gov.in 2023  के लिंक पर जाएं. इसके बाद टीएस एसएससी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद दिेए गए सेक्शन में bse.telangana.gov.in 2023 एसएससी हॉल टिकट का नंबर दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट कर दें. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

10वीं बोर्ड परीक्षा खास-खास

  • दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल कुल छात्र  4, 84, 370
  • 10वीं में कुल पास कैंडिडेट्स की संख्या 4, 19, 460
  • दसवीं कक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 84.68 प्रतिशत
  • लड़कों का कुल पास प्रतिशत 84.68 प्रतिशत