गरीब लड़की को डॉक्टर बनाने के लिए विधायक ने गिरवी रख दिया अपना घर
Education Loan: एक गरीब छात्रा के PG मेडिकल एडमिशन के लिए परिवार के पास पैसे नहीं थे। बैंक लोन भी नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में एक विधायक ने मदद के लिए आगे आगकर मिसाल पेश कर दी। उन्होंने अपना घर गिरवी रखकर 20 लाख रुपए का एजुकेशन लोन दिलवाया। जानिए

गरीब परिवार की बेटी को मेडिकल एडमिशन के लिए नहीं मिल रहा था बैंक लोन
कभी-कभी एक इंसान का छोटा सा कदम किसी की पूरी जिंदगी बदल देता है। ऐसा ही कुछ हुआ सिद्धिपेट में, जब एक गरीब परिवार की बेटी कोंका ममता को महबूब नगर मेडिकल कॉलेज में पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) में एडमिशन मिला, लेकिन फीस के भारी बोझ ने उसके सपने को खतरे में डाल दिया। हर साल 7.5 लाख रुपए की फीस के कारण बैंक लोन भी नहीं मिल रहा था।
विधायक ने अपना घर गिरवी रखकर 20 लाख रुपए एजुकेशन लोन दिलवाया
इसी बीच बीआरएस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सिद्धिपेट के विधायक टी हरीश राव ने ऐसी मिसाल पेश की, जो हर किसी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके पीजी मेडिकल छात्रा ममता के सपने को सच किया। विधायक ने बैंक में अपना घर गिरवी रखकर 20 लाख रुपए का एजुकेशन लोन दिलवाया, जिससे गरीब परिवार की बेटी अब अपनी मेडिकल की पढ़ाई जारी रख सकती है।
क्या करते हैं कोंका ममता के पिता?
ममता के पिता एक दर्जी हैं। परिवार के पास मेडिकल एडमिशन फीस के लिए इतनी बड़ी राशि नहीं थी। लोन लेने गए तो बैंक ने कहा कि लोन तभी मिलेगा जब कोई संपत्ति गिरवी रखी जाएगी। उन्होंने विधयक से मदद की गुहार लगाई। उनकी बातें सुनने के बाद विधायक हरीश राव ने अपना खुद का घर गिरवी रखकर लोन मंजूर कराया। अब ममता बिना किसी बाधा के अपने सपनों की पढ़ाई कर सकती है।
विधायक हरीश राव कौन हैं?
थन्नीरु हरीश राव तेलंगाना के अनुभवी नेता और बीआरएस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं। 2004 से लगातार सिद्धिपेट विधानसभा से विधायक हैं। कई बार तेलंगाना के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। वे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के परिवार से जुड़े हुए हैं। हरीश राव जनता के मुद्दों के प्रति निष्ठावान और जिम्मेदार नेता माने जाते हैं।

