सार

यूएई में आज, 16 अप्रैल को रिमोट वर्किंग डे की घोषणा की गई है। यूएई क्राउन प्रिंस ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। वैसी कर्मचारी जिनकी वर्किंग प्लेस पर उपस्थिति आवश्यक है को छोड़ कर अन्य सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों पर यह निर्णय लागू है।

अजमान के क्राउन प्रिंस और कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष शेख अम्मार बिन हुमैद अल नुआइमी के निर्देश के अनुसार मंगलवार, 16 अप्रैल, 2024 मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण अजमान सरकार के कर्मचारियों के लिए रिमोट वर्किंग डे होगा। यह निर्णय अजमान अमीरात के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी पर लागू है सिवाय उन नौकरियों के कर्मचारियों को छोड़ कर जिनका संबंधित सरकारी विभाग में कार्यस्थल पर उपस्थिति रहना जरूरी है।

खराब मौसम की आशंका के कारण आया यह निर्देश

बता दें कि दुबई के क्राउन प्रिंस और दुबई की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष महामहिम शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का यह निर्देश मंगलवार, 16 अप्रैल, 2024 को दुबई में मौसम खराब रहने से मुश्किल स्थितियों की आशंका के बाद आया है। मौसम की स्थिति के कारण प्राइवेट स्कूलों को दूरस्थ शिक्षा संचालित करने का भी निर्देश दिया गया है।

 

 

अपेक्षित खराब मौसम स्थितियों से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर अधिकारी

वहीं दुबई के अधिकारियों ने अपेक्षित खराब मौसम स्थितियों के प्रभाव को मैनेज करने के लिए अपनी पूरी तैयारी में हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उन्होंने मौसम की स्थिति की निगरानी और आकलन करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती उपाय किए हैं।

ये भी पढ़ें

टेस्ला में विश्व स्तर पर 14,000 स्टाफ की छंटनी, पहले डुप्लीकेट रोल पर खूब हुई बहाली, काम पूरा होते ही नौकरी से निकालने की तैयारी

ड्राई प्रमोशन क्या है? जानिए नये जॉब ट्रेंड का एम्पलाई पर असर