सार
यूबीआई ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 42 पदों को भरा जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 23 जनवरी को शुरू हुई और एप्लिकेशन फीस के ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 है।
करियर डेस्क। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Unionbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूबीआई इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 42 पदों को भरेगा।
बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 23 जनवरी को शुरू हुई और एप्लिकेशन फीस के ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 है। एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रॉसेस और दूसरी जरूरी डिटेल के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पर गौर करें। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 42 स्पेशिलिस्ट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे।
यहां पढ़े वैकेंसी डिटेल
- चीफ मैनेजर (चार्टर्ड एकाउंटेंट): 3 पद
- सीनियर मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 34 पद
- मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 5 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है
जो उम्मीदवार ऊपर दिए गए पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन यानी विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा की जांच कर सकते हैं।
सेलेक्शन प्रॉसेस क्या रहेगा
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर सेलेक्शन प्रॉसेस चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन एग्जाम/ ग्रुप डिस्कसन (अगर आयोजित की जाती है तो..) और/ या पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जा सकता है। उम्मीदवारों को कट-ऑफ नंबर के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा / ग्रुप डिस्कसन के प्रत्येक टेस्ट में योग्यता प्राप्त करने की जरूरत होगी, जो कि कुल 200 अंकों के मिनिमम एलिजिबिलिटी नंबर्स के अधीन होगा और ये दोनों ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस और परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ओबीसी केटेगरी के लिए 850 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए है।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें